सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग समेत तमाम क्रिकेट हस्तियों ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग समेत कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने इस दुखत घटना पर शोक जताते हुए अपना संवेदना संदेश जारी किया है। तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग समेत कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने इस दुखत घटना पर शोक जताते हुए अपना संवेदना संदेश जारी किया है। तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई।
विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, अपनी संवेदना जताते हुए शोक संदेश दिया।
भारतीय ओपनर शिखर धवन ने हेलीकाप्टर क्रैश को दुखत घटना बताया।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस मामले में एक ट्वीट किया।
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी शोक संदेश जाहिर करते हुए लिखा।