MS Dhoni के साथ बल्लेबाजी करने का सपना देख रहा था ये खिलाड़ी, IPL 2020 में हुआ साकार

IPL 2020 में चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स को जिताने वाले बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने कहा है कि वे हमेशा से महेंद्र सिंह धौनी के साथ बल्लेबाजी करना चाहते थे। अब ये उनका सपना साकार हो गया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:59 PM (IST)
MS Dhoni के साथ बल्लेबाजी करने का सपना देख रहा था ये खिलाड़ी, IPL 2020 में हुआ साकार
MS Dhoni के साथ बल्लेबाजी करना चाहते थे रितुराज (फोटो ANI)

दुबई, एएनआइ। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के लिए यूएई पहुंचने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना वायरस को हराने के बाद उनको चेन्नई की टीम में शामिल किया गया। लगातार तीन मौके मिलने के बाद वे फ्लॉप रहे और टीम से ड्रॉप किए गए। यहां तक कि चौथे मैच में भी वे खाता नहीं खोल पाए, लेकिन पांचवें मैच में उन्होंने दमदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के खिलाफ रविवार 25 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में रितुराज गायकवाड़ ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। रितुराज गायकवाड़ ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ मिलकर मैच फिनिश किया। इसके बाद रितुराज गायकवाड़ ने कहा कि वे चेन्नई में कैंप खत्म करने के बाद से ही चाहते थे कि वे एमएस धौनी के साथ बल्लेबाजी करें। रितुराज गायकवाड़ के साथ ऐसा आरसीबी के खिलाफ हुआ, जब उन्होंने नाबाद 65 रन की पारी खेली।

रितुराज ने धौनी के साथ अटूट 37 रन की साझेदारी की। रितुराज गायकवाड़ ने कहा है कि वह हमेशा धौनी के साथ बल्लेबाजी का सपना देखते थे, लेकिन पिछले साल के आइपीएल के दौरान मौके नहीं मिले। दीपक चाहर के साथ आइपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के लिए बात करते हुए रितुराज ने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है, लेकिन जब तक आप अपनी टीम के लिए नहीं जीतते तब तक व्यक्तिगत मील का पत्थर बहुत मायने नहीं रखता। मैं पिछले साल टीम का हिस्सा था और इस साल भी मुझे कई मौके मिले, इसलिए इसका मायने बहुत है।"

उन्होंने धौनी के साथ बल्लेबाजी को लेकर कहा, "मैं उस दिन से सपना देख रहा था जब आप जानते हैं कि शिविर चेन्नई में शुरू हुआ था और मुझे लग रहा था कि मुझे एक मैच मिल सकता है और मैं माही भाई के साथ खेलने की उम्मीद कर रहा हूं और स्पष्ट रूप से एक साझेदारी करूंगा। यह मुझे बहुत मदद करता है, यह माही भाई से आता है जो अगले खेलों पर ध्यान केंद्रित करता है।" वहीं, दीपक चाहर ने कहा था कि मुझे मालूम था कि मुझे पावरप्ले के साथ-साथ एक ओवर डेथ में करना है, जिसमें मैंने विकेट हासिल किए।

chat bot
आपका साथी