2023 में वनडे वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं रॉस टेलर, लेकिन इसे बड़ी चुनौती बताया

36 वर्षीय टेलर ने हालांकि स्वीकार किया कि तीन और साल खेलना उनके लिए चुनौती होगा जिसके बाद वह विश्व कप से अलविदा कहना चाहेंगे। वह 27 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:13 PM (IST)
2023 में वनडे वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं रॉस टेलर, लेकिन इसे बड़ी चुनौती बताया
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रॉस टेलर (फाइल फोटो)

ऑकलैंड, प्रेट्र। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि भारत में होने वाला 2023 विश्व कप निश्चित रूप से उनकी योजना में शामिल है क्योंकि कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद वह अपने लक्ष्य में अपने करियर को लंबा करने की उम्मीद लगाए हैं।

36 वर्षीय टेलर ने हालांकि स्वीकार किया कि तीन और साल खेलना उनके लिए चुनौती होगा जिसके बाद वह विश्व कप से अलविदा कहना चाहेंगे। वह 27 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, '2023 विश्व कप पहले फरवरी और मार्च में होना था। और अब विश्व कप अक्टूबर और नवंबर 2023 में होगा, जिसके लिए छह या सात महीने और बढ़ गए हैं। आपके छोटे और लंबे समय के लक्ष्य होने चाहिए और वनडे विश्व कप निश्चित रूप से मेरी योजना का हिस्सा है। मुझे इसके लिए शायद चीजों को इसके हिसाब से बदलना होगा। मेरी उम्र भी कम नहीं हो रही। यह मायने नहीं रखता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा या नहीं लेकिन यह निश्चित रूप से मेरे लक्ष्य में से एक है।'

रॉस टेलर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और टीम के लिए वो क्रिकेट के हर प्रारूप में निरंतर रन बना रहे हैं। रॉस टेलर कुछ दिन पहले दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे जिन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में 100 या फिर उससे ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 101 टेस्ट मैचों में 46.10 की औसत से 7238 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम पर 19 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं जबकि उन्होंने इस प्रारूप में सर्वाधिक 290 रन की व्यक्तिगत पारी खेली है।  

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने इस टीम के लिए अब तक कुल 232 मैचों में 21 शतक और 48.44 की औसत से 8574 रन बनाए हैं तो वहीं 100 टी20 मैचों में उन्होंने 1909 रन बनाए हैं। 

chat bot
आपका साथी