IPL auction 2020: रिकी पोंटिंग ने बताया नीलामी में ये दो खिलाड़ी बिक सकते हैं सबसे मंहगे

IPL auction 2020 रिकी पोंटिंग ने कहा कि तेज गेंदबाजों खासकर विदेशी तेज गेंदबाजों पर सभी का बहुत ज्यादा ध्यान होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 09:21 PM (IST)
IPL auction 2020: रिकी पोंटिंग ने बताया नीलामी में ये दो खिलाड़ी बिक सकते हैं सबसे मंहगे
IPL auction 2020: रिकी पोंटिंग ने बताया नीलामी में ये दो खिलाड़ी बिक सकते हैं सबसे मंहगे

नई दिल्ली, आइएएनएस। आइपीएल की नीलामी अगले गुरुवार को होनी है और सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं। इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि आइपीएल की नीलामी को समझना हमेशा ही कठिन रहा है।

रिकी पोंटिंग ने कहा, 'टीम प्रबंधन के साथ पिछले कुछ माह में हमारी कई बैठकें हुई हैं। नीलामी से पहले हमारी तैयारी बेहतर हो, इसके लिए हमने मेहनत की है। आप हमेशा तैयारी करते हैं, लेकिन नीलामी के समय क्या होगा, उसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। तेज गेंदबाजों खासकर विदेशी तेज गेंदबाजों पर सभी का बहुत ज्यादा ध्यान होगा। पैट कमिंस के लिए मोटी बोली लग सकती है और ऐसा ही क्रिस वोक्स के लिए हो सकता है। ऑलराउंडर खिलाडि़यों की हमेशा ही मांग होती है। ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, जिमी नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम को टीमें महंगे दामों पर खरीद सकती हैं।'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, 'नीलामी में जाते वक्त अपनी जरूरतों के हिसाब से आपका नजरिया बहुत स्पष्ट होना चाहिए। उदाहरण के लिए हमारे पास तीन ओपनर हैं, तो हम ओपनर की तलाश नहीं करेंगे। टीमों को अपनी प्रारंभिक एकादश में कमी तलाशना होती है और उसकी भरपाई करना होती है।' पोंटिंग ने 2019 के आइपीएल संस्करण की चर्चा करते हुए कहा, 'चेन्नई के खिलाफ सेमीफाइनल की हार निराशाजनक थी। मगर हमने अच्छा क्रिकेट खेला था।

पोंटिंग ने कहा कि मैं अभी भी मानता हूं कि हम टूर्नामेंट की श्रेष्ठ टीम थे। मुझे याद है सभी खिलाड़ी अपने खेल का लुत्फ उठाते थे। मैंने जितनी भी टीमों के साथ काम किया, उसकी तुलना में इस टीम का वातावरण बहुत अलग था।' टीम में अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन के शामिल होने पर पोंटिंग ने कहा, 'ये कोटला के विकेट पर बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। इसके साथ बेहद अनुभवी भी हैं।'

chat bot
आपका साथी