भारतीय दिग्गज का दावा- RCB के लिए खेले हैं जीनियस खिलाड़ी, लेकिन नहीं दिखा परिणाम

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि आरसीबी में महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन परिणाम नहीं दिखा।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 01:31 PM (IST)
भारतीय दिग्गज का दावा- RCB के लिए खेले हैं जीनियस खिलाड़ी, लेकिन नहीं दिखा परिणाम
भारतीय दिग्गज का दावा- RCB के लिए खेले हैं जीनियस खिलाड़ी, लेकिन नहीं दिखा परिणाम

नई दिल्ली, जेएनएन। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम में पिछले कुछ वर्षों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल रहे हैं, लेकिन टीम ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब नहीं जीता है। आरसीबी की टीम तीन बार फाइनल जरूर खेल चुकी है, लेकिन फिनिशिंग लाइन को पार नहीं कर पाई है। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना है कि बड़े नामों के होने के बावजूद RCB को ज्यादा सफलता नहीं मिली है।

विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, मिचेल स्टार्क, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी और कई अन्य महान क्रिकेटरों ने आरसीबी की जर्सी पहनी है, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा है। यहां तक कि भारत को विश्व कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन भी टीम के साथ जुड़े रहे हैं, लेकिन टीम खिताब से दूर ही रही है। 2020 के लिए नीलामी में आरसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को अपनी टीम में शामिल किया है। अब देखना ये है कि क्या नतीजा बदलेगा?

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा है, "हमने हमेशा ये कहा है कि कुछ खिलाड़ी शुरुआत में टीम से नहीं जुड़ते हैं, लेकिन जब जुड़ जाते हैं तो फिर बात ये रह जाती है कि आप कितने लंबे समय तक खेलते हैं। उनके पास टीम में प्रतिभाशाली ही नहीं, बल्कि महान खिलाड़ी भी हैं और इसके बावजूद हमने विजयी परिणाम नहीं देखा।" अब आइपीएल यूएई में होगा। ऐसे में मांजरेकर का मानना है कि युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और पवन नेगी की स्पिन गेंदबाजी कमाल दिखा सकती है।

मांजरेकर ने कहा है, "मैं स्पिन विभाग को देखने जा रहा हूं, यदि उनके पास कोई गेम चेंजर है। मैं वाशिंगटन सुंदर, चहल और पवन नेगी को तीन स्पिनरों के रूप में देख रहा हूं, क्योंकि वे वही हैं जो यूएई में ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से गेंदबाजी कर सकते हैं।" इन तीन स्पिनरों में चहल सबसे अनुभवी हैं और आरसीबी को फिर से विपक्षी बल्लेबाजी इकाई को ध्वस्त करने के वे आरसीबी के सबसे बड़े हथियार होंगे। आइपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होगा, जबकि फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी