पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया ने बनाया था रोहित शर्मा के खिलाफ प्लान, अब हुआ खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को बताया था कि टी20 विश्व कप 2021 के अपने मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से कैसे छुटकारा पाना है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 01:41 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 01:41 PM (IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया ने बनाया था रोहित शर्मा के खिलाफ प्लान, अब हुआ खुलासा
रोहित शर्मा आउट होकर जाते हुए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान ने हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में आइसीसी द्वारा आयोजित इस इवेंट में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप 2 का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके पीछे का कारण ये था कि भारत के दोनों ओपनर नहीं चल सके और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी टीम के कप्तान बाबर आजम को बताया था कि रोहित शर्मा से पार कैसे पानी है।

हर कोई जानता है कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में रोहित शर्मा का क्या ओहदा है और पाकिस्तान की टीम भी इस बात से वाकिफ थी कि अगर रोहित शर्मा को जल्दी आउट नहीं किया गया तो टीम बैकफुट पर जा सकती है। वहीं, 24 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने यार्कर लेंथ की गेंद पर रोहित शर्मा को lbw आउट कर पवेलियन भेज दिया था। वहीं, अगले ओवर में उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को चलता किया था। इन दो बड़े झटकों के बाद भारतीय टीम अच्छी वापसी नहीं कर पाई।

क्या था रमीज का प्लान

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रमीज राजा ने बताया,"विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले बाबर आजम मुख्य चयनकर्ता के साथ यहां थे और मैंने उनसे पूछा कि भारत के खिलाफ आपकी क्या योजना है?" इसके जवाब में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा था, "मेरे पास योजनाएं हैं और हम क्रिकविज (क्रिकेट एनालिसिस की कंपनी) को नियुक्त करते हैं और वे मैचअप करते हैं।" रमीज ने बताया, "मैं समझता हूं, लेकिन भारत भी क्रिकविज का इस्तेमाल करेगा और फिर वे आपके खिलाफ एक चाल चलेंगे। इसलिए, यह हमारे लिए कुछ ज्यादा काम का नहीं हो जाता।"

इसके बाद रमीज राजा ने समझाया कि रोहित शर्मा लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ संर्घष करते हैं और अतीत में हमने उन्हें मोहम्मद आमिर के खिलाफ देखा है। रमीज ने बताया, "मैं आपको बता सकता हूं कि अभी रोहित शर्मा से कैसे छुटकारा पाया जाए और बाबर को दिलचस्पी थी। मैंने कहा कि शाहीन अफरीदी को 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कराएं, शार्ट लेग पर एक आदमी और 45 डिग्री पर एक खिलाड़ी रखें। आप उसे आउट कर सकते हैं।" हालांकि, रोहित शर्मा lbw आउट हुए, लेकिन उनके सामने लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन अफरीदी ही थे।

chat bot
आपका साथी