इस फ्रेंचाइजी के मालिक ने भी माना- IPL 2021 का फिर से आयोजन करना बड़ी चुनौती

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बादले ने कहा कि निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग का दोबारा कार्यक्रम तैयार करना वास्तविक चुनौती होगी और इसके इस साल टी20 विश्व कप से पहले या बाद में आयोजित किये जाने की धुंधली संभावना है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:17 PM (IST)
इस फ्रेंचाइजी के मालिक ने भी माना- IPL 2021 का फिर से आयोजन करना बड़ी चुनौती
IPL 2021 का फिर से आयोजन करना बीसीसीआइ के लिए बड़ी चुनौती है (एपी फोटो)

नई दिल्ली, एएनआइ। आइपीएल 2021 को कोविड-19 महामारी की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा। इसके बाद बीसीसीआइ द्वारा भी कहा जा रहा है कि इस वक्त इसका आयोजन करना बड़ी चुनौती है क्योंकि हालात ठीक नहीं है साथ ही साथ बाकी के बचे मुकाबलों का आयोजन करने के लिए एक बड़े विंडो की जरूरत होगी। वहीं अब राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बादले ने कहा कि निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग का दोबारा कार्यक्रम तैयार करना वास्तविक चुनौती होगी और इसके इस साल टी20 विश्व कप से पहले या बाद में आयोजित किये जाने की धुंधली संभावना है।

आइपीएल के जैव सुरक्षित वातावरण में कुछ खिलाड़ियों के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद यह टी20 टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था। बादले ने वर्चुअल मीडिया सत्र में कहा कि मुझे लगता है कि चुनौती इसके लिये उपयुक्त समय खोजना है। खिलाड़ी पहले ही बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण इस साल कार्यक्रम काफी व्यस्त है। विश्व भर के क्रिकेट बोर्ड अधिक से अधिक प्रतियोगिताएं और टेस्ट मैचों का आयोजन करना चाहते हैं।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि लीग के फिर से शुरू होने पर उनके शीर्ष खिलाड़ी इसमें नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी टीम को सितंबर और अक्टूबर में बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करना है। यही नहीं टी20 विश्व कप के बाद उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला खेलनी है। बादले ने कहा कि लीग को ब्रिटेन या मध्य पूर्व में आयोजित किये जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि यह वास्तविक चुनौती है। संभावनाएं भी हैं। इसकी सितंबर में ब्रिटेन या टी20 विश्व कप से पहले या बाद में मध्य पूर्व में आयोजन की धुंधली संभावना है, लेकिन मुझे लगता है कि आइपीएल के इस सीजन के बाकी के बचे मुकाबलों का आयोजन वास्तविक चुनौती बनने जा रही है।

chat bot
आपका साथी