Ind vs NZ: हरभजन सिंह का रिकार्ड तोड़ने के बाद अश्विन ने दिया हैरान करने वाला बयान

भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैच के बाद कहा इस उपलब्धि पर कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है। भारतीय टीम मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड को आल आउट करने में नाकाम रही जिसके बाद अश्विन से उनकी उपलब्धि के बारे में पूछा गया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:34 PM (IST)
Ind vs NZ: हरभजन सिंह का रिकार्ड तोड़ने के बाद अश्विन ने दिया हैरान करने वाला बयान
श्रेयस अय्यर के साथ आर अश्विन (फोटो ट्विटर पेज)

जागरण संवाददाता, कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेहद कांटे का रहा। कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए इस मैच में आखिरी दिन आखिर गेंद डाले जाने तक मैच का नतीजा निकलने की उम्मीद बनी हुई थी। भारतीय टीम जीत से एक कदम दूर रह गई लेकिन स्पिनर आर अश्विन ने खास उपलब्धि हासिल की।

भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैच के बाद कहा, 'इस उपलब्धि पर कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है।' भारतीय टीम मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड को आल आउट करने में नाकाम रही, जिसके बाद अश्विन से उनकी उपलब्धि के बारे में पूछा गया।

Harbhajan Singh was a terrific bowler for India. What @ashwinravi99 has done to go past him is a phenomenal achievement: Head Coach Rahul Dravid.@Paytm #INDvNZ #TeamIndia pic.twitter.com/SGh8UetSUY

— BCCI (@BCCI) November 29, 2021

उन्होंने कहा, 'कुछ महसूस नहीं हो रहा है। ये ऐसी उपलब्धि है जो आती रहेंगी, यह अच्छा है। जब से राहुल (द्रविड़) भाई ने पदभार संभाला है, वह कहते रहते हैं कि आप कितने विकेट लेते हैं, 10 साल में कितने रन बनाते हैं, आपको यह याद नहीं रहेगा। यह यादें हैं जो मायने रखती हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि अगले तीन-चार वषरें में कुछ खास यादों के साथ आगे बढूं।'

मैच पूरे पांच दिनों तक चला और अश्विन से जब पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पिच के बारे में जब भी बात होती है और मुझ से सवाल होता है तो यह विवाद बन जाता है। इसलिए मैं इस मुद्दे पर मौन रहना चाहूंगा।'

अश्विन ने रचिन रवींद्र और एजाज पटेल की तारीफ की जिन्होंने 8.4 ओवर बल्लेबाजी कर भारत को आखिरी विकेट लेने से रोक दिया। उन्होंने कहा, 'युवा खिलाड़ी रवींद्र ने शानदार खेल दिखाया, एजाज ने भी अपनी रक्षात्मक खेल से साहस का परिचय दिया।'

chat bot
आपका साथी