बड़े-बड़े दिग्गज नहीं इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी ने सबा करीम को IPL 2021 में किया सबसे ज्यादा प्रभावित

सबा करीम ने कहा कि पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन के साथ मिलकर जिस तरह की पारियां खेली उसकी वजह से ही दिल्ली की टीम इतनी मजबूत स्थिति में आ पाई। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ ने अपने खेल को और बेहतरीन बनाने के लिए खूब मेहनत की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:48 PM (IST)
बड़े-बड़े दिग्गज नहीं इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी ने सबा करीम को IPL 2021 में किया सबसे ज्यादा प्रभावित
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन व पृथ्वी शॉ (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2021 में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा सबको ही देखने को मिला, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने बताया कि, उन्हें किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। सबा करीम ने कहा कि, इस सीजन में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया। पृथ्वी शॉ आइपीएल से पहले भी जबरदस्त फॉर्म में थे और विजय हजारे में उन्होंने सबसे ज्यादा रन अपनी टीम मुंबई के लिए बनाए थे। उन्होंने अपनी इस फॉर्म को आइपीएल 2021 में भी जारी रखा और अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए। 

पृथ्वी शॉ ने आइपीएल के 14वें सीजन में खेले 8 मैचों में 38.5 की औसत से 308 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 166.48 का रहा। उन्होंने दिल्ली के लिए कई मैचों में बेहद शानदार पारियां खेली। सबा करीम ने इंडिया न्यूज के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने मिलकर दिल्ली के लिए कई मैचों में शानदार पारियां खेली जिसकी वजह से रिषभ पंत की टीम अंक तालिका में नंबर एक पर रही। अगर किसी एक खिलाड़ी की बात करें तो युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया और वो बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे थे। 

सबा करीम ने कहा कि, पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन के साथ मिलकर जिस तरह की पारियां खेली उसकी वजह से ही दिल्ली की टीम इतनी मजबूत स्थिति में आ पाई। उन्होंने कहा कि, पृथ्वी शॉ ने अपने खेल को और बेहतरीन बनाने के लिए जिस तरह से मेहनत की वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने लगभग हर मैच में योगदान दिया और रन बनाने में जिस तरह की निरंतरता दिखाई वो उनके हार्ड वर्क और मजबूत टेंपरामेंट का नतीजा था। इससे पता चलता है कि उन्होंने अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए किस तरह से कोशिश की। इस युवा बल्लेबाज से मुझे भविष्य में काफी उम्मीदें हैं। 

chat bot
आपका साथी