PAK vs NZ: विश्व कप में पाकिस्तान को मिली धमाकेदार जीत से ये भारतीय स्पिनर क्यों है इतना खुश, बताई वजह

भारत को हराने वाली बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराया इससे भारतीय टीम को मदद मिली है। अब न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें पहली जीत हासिल कर अंक लेने के लिए उतरेगी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:14 PM (IST)
PAK vs NZ: विश्व कप में पाकिस्तान को मिली धमाकेदार जीत से ये भारतीय स्पिनर क्यों है इतना खुश, बताई वजह
पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हफीज (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइसीसी टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की जीत से भारतीय टीम को मदद मिली है। पहले मैच में टीम इंडिया को हराकर इतिहास रचने वाली पाकिस्तान ने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पर जीत दर्ज की। इस जीत से भारत के लिए विश्व कप खेल चुके स्पिनर पीयूष चावला बेहद खुश हैं। इसके पीछे की वजह है भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद।

न्यूजीलैंड की टीम ने टास हारकर 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए ही नहीं, भारत के लिहाज से भी काफी अहम था। पाकिस्तान की इस जीत से भारतीय टीम को भी फायदा होगा। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ेंगी। टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप 2 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ भारत भी हैं।

कैसे हुआ है फायदा

भारतीय टीम का अगला मैच रविवार, 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। इससे पहले टीम की नजरें ग्रुप में अन्य टीमों के मुकाबलों पर भी होगी। भारत को हराने वाली बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराया, इससे भारतीय टीम को एक बड़ी मदद मिला है। अब न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें पहली जीत हासिल कर अंक लेने के लिए उतरेगी। अगर न्यजीलैंड जीत कर मुकाबला खेलती तो भारत उसे हराने के बाद भी अंक के लिहाज से बराबर ही होता।

इस मामले में एक पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला का भी बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने सोशल मीडिया Koo पर लिखा है कि, "पाकिस्तान ने एक और लो स्कोरिंग मैच जीतकर सेमीफ़ाइनल के लिए अपनी राह आसान कर ली है.. स्लो पिच पर जिस तरह से आसिफ़ अली ने बड़े शाट्स खेले वो कमाल था.. मुझे लगता है टीम साउदी के एक ओवर में लगे दो छक्को ने मैच पूरा तरह से बदल दिया.. वैसे पाकिस्तान मैच जीता और भारतीय फैंस चैन की सांस ले रहे होंगे .. कारण आप समझते हैं .. अरे भाई 31 अक्टूबर ज़्यादा दूर नहीं है"

chat bot
आपका साथी