IPL 2021: पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने हैदराबाद में IPL मुकाबलों के आयोजन का समर्थन किया

आइपीएल के मैच की मेजबानी करने वाले शहरों में हैदराबाद का नाम शामिल नहीं होने से पूर्व भारतीय कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन खुश नहीं हैं। उन्होंने इस सत्र में र्आपीएल मैचों का आयोजन हैदराबाद में करवाने का समर्थन किया है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:26 PM (IST)
IPL 2021: पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने हैदराबाद में IPL मुकाबलों के आयोजन का समर्थन किया
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम - फोटो ट्विटर पेज

हैदराबाद, पीटीआइ। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए आयोजन स्थल के नामों की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआइ ने इस साल होने वाले आइपीएल के आयोजन के लिए छह शहरों का चयन कर लिया है। इस बार मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और दिल्ली आइपीएल के मैचों की मेजबानी करेंगे।

इस तरह इस बार तीन टीमें राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेल सकेंगी। आइपीएल के मैच की मेजबानी करने वाले शहरों में हैदराबाद का नाम शामिल नहीं होने से पूर्व भारतीय कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन खुश नहीं हैं। उन्होंने इस सत्र में र्आपीएल मैचों का आयोजन हैदराबाद में करवाने का समर्थन किया है।

Open appeal to @BCCI and @IPL office bearers to include Hyderabad as one of the venues for upcoming IPL season

Our effective COVID containment measures are reflected in our low number of cases among all metro cities in India & we assure you of all support from the Govt

— KTR (@KTRTRS) February 28, 2021

यह शहर इस साल होने वाले इस टी-20 टूर्नामेंट के लिए मेजबान स्थलों में शामिल नहीं है। अजहरुद्दीन ने तेलंगाना के मंत्री और सत्तारूढ़ टीआरएस के कार्यवाहक अध्यक्ष केटी रामाराव के बीसीसीआइ और आइपीएल से हैदराबाद को एक मेजबान स्थान के रूप में शामिल करने के अनुरोध का समर्थन किया है।

I strongly support the appeal by @ktrtrs. Hyderabad is absolutely capable in handling and conducting @IPL as per @BCCI’s directives and preparing a bio-secure bubble https://t.co/h3COGQnRwp" rel="nofollow

— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) February 28, 2021

अजहर ने ट्वीट किया, 'मैं केटी रामाराव की अपील का पुरजोर समर्थन करता हूं। हैदराबाद बीसीसीआइ के निर्देशों के अनुसार आइपीएल का आयोजन करने और बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) तैयार करने में पूरी तरह से सक्षम है।'

IPL 2021 का आयोजन होगा 6 शहरों में, लेकिन इन तीन टीमों के सामने खड़ी हुई मुश्किल

chat bot
आपका साथी