मिताली राज का कोच व कप्तान पर निशाना, 2018 विश्व कप सेमीफाइनल में मुझे खेलने लायक नहीं समझा

मिताली ने 2018 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल को लेकर कोच और कप्तान पर निशाना साधा है। उनका कहना है दोनों ने शायद किसी और को मौका देना बेहतर समझा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:22 PM (IST)
मिताली राज का कोच व कप्तान पर निशाना, 2018 विश्व कप सेमीफाइनल में मुझे खेलने लायक नहीं समझा
मिताली राज का कोच व कप्तान पर निशाना, 2018 विश्व कप सेमीफाइनल में मुझे खेलने लायक नहीं समझा

नई दिल्ली, जेएनएन। पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज को साल 2018 में खेले गए टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में ना खिलाने पर काफी विवाद हुआ था। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मिताली को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया और टीम इस मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब दो साल बाद पूर्व कप्तान ने इस बारे में बात करते हुए कोच और कप्तान पर निशाना साधा है। उनका कहना है दोनों ने शायद किसी और को मौका देना बेहतर समझा।

स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘Girl Power' पर बात करते हुए मिताली ने 2018 विश्व कप सेमीफाइनल में प्लेइंग से बाहर रखने पर तब के कोच रमेश पवार और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत ही ज्यादा निराश थी कि खेल नहीं पाई लेकिन यह एक ऐसी चीज है जो हर एक खिलाड़ी के साथ होती है। मैं कोई पहली खिलाड़ी नहीं थी जिसके साथ यह हुआ था। यह टीम संयोजन की बात होती है और शायद कप्तान और कोच को ऐसा महसूस हुआ कि उनके पास बेहतर खिलाड़ी हैं जिसे प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है।"

"मुझे हमेशा यह उम्मीद थी कि अगर वो मैच हम जीत जाते तो शायद मेरे पास फाइनल खेलने का मौका होता और मैं टीम के लिए योगदान दे पाउं और हमारे पास विश्व कप जीतने का अच्छा मौका था। मेरा इरादा यही थी जब भी मैं खिलाड़ियों के घेरे में जाती थी तो उनको उत्साहित करती कि अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए क्योंकि शायद ऐसा मौका दोबारा ना मिल पाए।"

मिताली की उपलब्धियों को पर्दे पर उतारा जाएगा और उनकी बायोपिक में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नु इस किरदार को निभाएंगी। इस बारे में पूर्व कप्तान ने कहा, "वो बहुत ही चुलबुली और बात करने वाली हैं, उनके अंदर वो साहस है। मैंने उनसे कहा मुझे थोड़ा समय दीजिए, साथ सहज हो जाउं फिर आपकी मदद करूंगी। अभिनय आपका प्रोफेशन है यह अपने आप ही आ जाएगा।"

"आपको जो एक चीज सीखनी होगी वो है कवर ड्राइव। लोग आपकी कवर ड्राइव को मेरी कवर ड्राइव से जोड़ेंगे इसलिए वो एक चीज है जिसके उपर आपको काम करना होगा। तापसी ने कहा मैंने उनको दबाव में ला दिया। मैंने उनसे कहा आप पहले अच्छी तरह से बल्लेबाजी करना सीख लीजिए।"  

chat bot
आपका साथी