मोटेरा की पिच को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज ने कसा तंज, बोले- चौथे टेस्ट की तैयारी चल रही है

Ind vs Eng भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिंक बॉल से खेला गया तीसरा टेस्ट पिच के कारण सवालों के घेरे में रहा। इंग्लैंड की टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने पिच को खराब बताया था।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 02:59 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 02:59 PM (IST)
मोटेरा की पिच को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज ने कसा तंज, बोले- चौथे टेस्ट की तैयारी चल रही है
माइकल वॉन ने मोटेरा की पिच को लेकर तंज कसा है

नई दिल्ली, आइएएनएस। Ind vs Eng: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला गया था। ये मुकाबला दो दिन में खत्म हो गया था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने मोटेरा की पिच पर सवाल उठाए थे। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में हुए तीसरे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच को लेकर तंज कसा है।

वॉन ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह एक खुदी हुए जमीन पर बल्ला लेकर खड़े हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो के कैप्शन पर लिखा, "चौथे टेस्ट के लिए तैयारियां अच्छी चल रही हैं।" इतना ही नहीं, एक अन्य पोस्ट में वे वीडियो के माध्यम से उसी खुदी हुई जमीन को पिच बता रहे हैं और कैप्शन में लिखा है कि चौथे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट जान लीजिए। वॉन बता रहे हैं कि ये कैसी पिच है और किस तरह से बल्लेबाजी इस पर होनी चाहिए।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Michael vaughan (@michaelvaughan)

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Michael vaughan (@michaelvaughan)

गौरतलब है कि वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट की पिच की आलोचना की थी। उनकी दूसरे टेस्ट के दौरान वातावरण और पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज शेन वार्न से बहस हुई थी। भारत ने दूसरा और तीसरा मुकाबला जीता था। भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है और दोनों टीमों के बीच गुरुवार से यहां चौथा टेस्ट होना है। ऐसे में सभी को संदेह है कि फिर से पिच स्पिनरों को मदद करने वाली मिलेगी।

भारत ने दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच स्पिनरों के दम पर जीता, जहां इंग्लैंड के एक भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर करने में सफल नहीं हुआ, जबकि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। वहीं, उसी मैच में आर अश्विन ने दूसरी पारी में शतक ठोका था। तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था, जबकि दूसरी पारी में वे नाबाद 25 रन बनाकर लौटे थे।

chat bot
आपका साथी