पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी बनेगा IPL 2021 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

IPL 2021 इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत में ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सा खिलाड़ी इस बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकता है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:45 PM (IST)
पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी बनेगा IPL 2021 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
Glenn Maxwell RCB के लिए खेल रहे हैं (फोटो IPL ट्विटर)

चेन्नई, एएनआइ। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने IPL 2021 के शुरुआत में ही इस बात की भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकता है। माइकल वॉन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2021 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में समाप्त कर सकते हैं। मैक्सवेल के लिए आइपीएल का 13 वां सत्र बेहद खराब था, लेकिनरॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) के लिए वे शानदार फॉर्म में हैं।

चेन्नई में जहां सभी बल्लेबाज अभी तक संघर्ष करते दिखे, उसी मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार तीन दमदार पारियां खेली हैं। पिछले दो मैचों में वे अर्धशतक जड़ चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के खिलाफ रविवार को वे उस समय बल्लेबाजी करने आए, जब वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट निकालकर आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद उन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ा और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इसी के बाद वॉन ने भविष्यवाणी की।

माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ग्लैन मैक्सवेल को बल्लेबाजी करते देख बहुत अच्छा लगा। वह टूर्नामेंट को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में खत्म कर सकते हैं। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ टीम भी बहुत बेहतर लग रही है। आरसीबी इस बार मजबूत दावेदार नजर आ रही है।" IPL 2021 के सीजन में आरसीबी अभी तक एकमात्र अजेय टीम है, जिसने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और तीसरा मुकाबला खबर लिखे जाने तक जारी था।

Love watching @Gmaxi_32 Bat .. He might just end up being the player of the tournament .. slightly under the radar in the same team as @imVkohli & @ABdeVilliers17 !!! @RCBTweets looking the strongest I have seen them ... #IPL2021 @cricbuzz

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 18, 2021

ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो उन्होंने केकेआर के खिलाफ 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली। वहीं, इससे पहले वे हैदराबाद के खिलाफ 41 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए थे। ये पारी भी उनकी मैच जिताऊ पारी थी, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में 39 रन बनाए थे। ये रन भी मैच जिताऊ पारी के रूप में रहे, क्योंकि आरसीबी ने एमआइ को 2 विकेट से हराया था।

chat bot
आपका साथी