कोरोना से बिगड़ते हालात पर भारत की आलोचना करने वालों पर बरसे हेडन, देश के नाम लिखा भावुक संदेश

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कोरोना से बिगड़ते हालात पर कहा इतनी बड़ी जनसंख्या के देश को संभालना आसान नहीं है। भारत को इस हद तक जानता हूं कि उनका दर्द समझ सकता हूं लेकिन कुछ ऐसे लोग जिन्होंने शायद ही वहां समय बिताया हो आलोचना करने में पीछे नहीं है।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:08 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:49 AM (IST)
कोरोना से बिगड़ते हालात पर भारत की आलोचना करने वालों पर बरसे हेडन, देश के नाम लिखा भावुक संदेश
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन। (फोटो- एएनआइ)

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं तो कई अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में भारत में बिगड़ते हालात के लिए कुछ लोग सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भारत की आलोचना करने वाले लोगों पर निशाना साधा और कहा कि इतनी बड़ी जनसंख्या के देश को संभालना आसान नहीं है।

हेडन ने एक अखबार के कॉलम में लिखा, 'भारत इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, इतनी खतरनाक जैसे पहले कभी नहीं हुई। जहां भारत इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं मीडिया 140 करोड़ की जनसंख्या के इस देश की आलोचना करने में पीछे नहीं है, जबकि इतनी ज्यादा जनसंख्या वाले देश में कोई भी स्कीम लागू करना आसान नहीं है।'

हेडन ने कहा, 'मैं एक दशक से भी ज्यादा समय से भारत आ रहा हूं और पूरे देश में घूमा हूं, खासतौर पर तमिलनाडु में, जो कि मेरा आध्यात्मिक घर है। यहां के नेताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए मेरे लिए दिल में सम्मान है, क्योंकि वह इतनी विविधता भरा बड़ा देश चलाते हैं। जब भी वहां गया लोगों ने मुझे बहुत प्यार और अपनापन दिया, जिसके लिए मैं हमेशा उनका कर्जदार रहूंगा।'

हेडन ने यह भी कहा 'मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं भारत को इस हद तक जानता हूं कि उनका दर्द समझ सकता हूं, लेकिन कुछ ऐसे लोग जिन्होंने शायद ही वहां समय बिताया हो और उस देश को समझा हो, फिलहाल आलोचना करने में पीछे नहीं है। एक क्रिकेटर के तौर पर इस खेल के प्यार की वजह से मैं आइपीएल में हिस्सा लेने भारत आता रहा। आइपीएल में वर्षो से मेरे देश के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं। ऐसे समय में जब लोग भारत के लिए दरवाजे बंद कर रहे हैं और सरकार की आलोचना कर रहे हैं, मैं चाहता था कि भारत में रहते हुए अपने विचार सामने रखूं, जो मीलों दूर बैठे लोग नहीं जानते।'

chat bot
आपका साथी