न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हराने से बेहद खुश हैं पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान, कही ये बात

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेनतीजा रहा था जिसमें दो डेब्यू खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले श्रेयस अय्यर जिन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक बनाकर सभी रिकार्ड तोड़ दिए जबकि दूसरे रचिन रवींद्र थे जिन्होंने कीवी टीम के लिए मैच बचाया।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:11 AM (IST)
न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हराने से बेहद खुश हैं पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान, कही ये बात
भारतीय टीम ने 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती

 नई दिल्ली, आइएएनएस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। टी20 सीरीज में भारत ने कीवी टीम का सफाया किया था, जबकि टेस्ट सीरीज में एक मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम की थी, क्योंकि सीरीज का पहला टेस्ट बेनतीजा रहा था। न्यूजीलैंड के इसी दौरे को लेकर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने विचार रखे और बताया कि उनको खुशी हुई भारत की बड़ी जीत देखकर।

कानपुर टेस्ट मैच में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था और दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसमें एक भारतीय और एक न्यूजीलैंड का खिलाड़ी था। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में एक शतक और एक अर्धशतक बनाकर रिकार्ड बनाया था। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र डेब्यू करने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने टीम के लिए अंतिम दिन आखिरी तक बल्लेबाजी कर मैच को ड्रा कराने में सफलता हासिल की थी।

हालांकि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को 372 रनों से अब तक की सबसे बड़ी जीत टेस्ट क्रिकेट में हासिल हुई। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने एक वेबसाइट से कहा, "घर पर एक बेहतरीन जीत देखना बहुत अच्छा था। टेस्ट मैच के आखिरी दिन, जिस तरह से पिच हलचल कर रही थी। वह देखने वाली बात थी। जयंत यादव ने वास्तव में मुझे प्रभावित किया, जिस तरह चौथे दिन शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए। वह काबिले तारीफ है।"

जहीर खान ने आगे कहा कि यह नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्रदर्शन है, जिसके कारण टीम को फायदा मिल रहा है। जहीर ने सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज और एजाज पटेल की भी तारीफ की। मयंक अग्रवाल ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए थे। वहीं, सिराज ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में बैकफुट में धकेल दिया था।

chat bot
आपका साथी