IPL 2021 स्थगित करने की मुख्य वजह बने इन दो खिलाड़ियों ने पूरा किया क्वारंटाइन, लौटे घर

Varun Chakravarthy and Sandeep Warrier complete isolation बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा हां चक्रवर्ती और संदीप घर लौट गए हैं। उन्होंने 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर लिया है। हालांकि उनकी फ्रेंचाइजी टीम केकेआर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:36 PM (IST)
IPL 2021 स्थगित करने की मुख्य वजह बने इन दो खिलाड़ियों ने पूरा किया क्वारंटाइन, लौटे घर
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, पीटीआइ। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 4 मई को स्थगित करने का फैसला लिया। टीम के बायो बबल में खिलाड़ियों के एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया गया था। टूर्नामेंट को बीच में ही बंद करने की मुख्य वजह कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर का पॉजिटव होना माना जा सकता है।

टीम के लिए तैयार की गई बायो बबल में पहले जि न दो खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित होने की खबर आई वो कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ओर तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर ही थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी, सनराइडर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और दिल्ली के स्पिनर अमित मिश्रा भी संक्रमित पाए गए थे।

वरुण और संदीप 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के बाद अपने घर को लौट गए हैं। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा, 'हां, चक्रवर्ती और संदीप घर लौट गए हैं। उन्होंने 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर लिया है। हालांकि उनकी फ्रेंचाइजी टीम केकेआर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी।'

चक्रवर्ती और वॉरियर को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था। चक्रवर्ती से ही संपर्क में आने के बाद साथी संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा, जबकि वॉरियर से संपर्क के चलते दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा भी कोविड-19 संक्रमित हो गए थे। दूसरी तरफ केकेआर के अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट भी कोविड-19 संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन पर हैं।

स्वदेश लौटे वेस्टइंडीज खिलाड़ी

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि बीसीसीआइ और संबंधित फ्रेंचाइजी टीमों के प्रयासों से आइपीएल के 14वें सत्र में भाग लेने वाले सभी कैरेबियाई खिलाड़ी सकुशल स्वदेश लौट गए हैं। 

ग्रेव ने ट्विटर पर लिखा, 'आइपीएल के हमारे खिलाड़ी तथा टीवी प्रॉडक्शन से जुड़े कैरेबियाई सकुशल स्वदेश पहुंच गए हैं। हम उनकी सकुशल वापसी की व्यवस्था करने के लिए बीसीसीआइ और आइपीएल के आभारी हैं।' 

वेस्टइंडीज के शीर्ष खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर और फैबियन एलन सहित कुल नौ खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं।

chat bot
आपका साथी