IPL 2021: पंजाब के खिलाफ चेन्नई की धमाकेदार जीत, सहवाग ने ट्वीट कर कहा- They are back

पंजाब की टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन ही बना सकी। फिर सीएसके ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीतते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके बाद सहवाग ने ट्वीट किया।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:21 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:21 AM (IST)
IPL 2021: पंजाब के खिलाफ चेन्नई की धमाकेदार जीत, सहवाग ने ट्वीट कर कहा- They are back
पंजाब के खिलाफ चेन्नई की धमाकेदार जीत।

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2021 के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट्स खूब वायरल हो रहे हैं। वह लगभग हर मैच के बाद के ट्वीट करते हैं और लोग उसे काफी पंसद कर रहे हैं। पहला मैच हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। इस मैच के बाद भी वीरू ने ट्वीट किया।

बता दें कि सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने चार ओवर में एक मेडन रखते हुए 13 रन देकर चार विकेट लिए और पंजाब की टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन ही बना सकी। फिर सीएसके ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीतते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके बाद सहवाग ने ट्वीट किया। उन्होंने मोइन अली को फोटो शेयर किया और लिखा रोमबा नल्ला विक्ट्री (शानदार जीत)। उन्होंने वापसी कर ली है। पंजाब के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाहरुख खान ने 47 रन बनाकर पंजाब को 100 रन के पार पहुंचाया। सीएसके ने फाफ डुप्लेसिस (नाबाद 36) और मोइन अली (46) की पारियों की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली।

— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 16, 2021

चाहर की शानदार गेंदबाजी

सीएसके ने जब मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सत्र का पहला मैच खेला था तो उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और चाहर चार ओवर में 36 रन लुटाकर खासे महंगे साबित हुए थे। उस मैच में उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। कई साल से चाहर धौनी के मुख्य हथियार रहे हैं और यही कारण है कि सीएसके के कप्तान ने इस मैच में भी उन पर पूरा भरोसा रखा। चाहर का प्रदर्शन ऐसा था कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके। चाहर की गेंदों के सामने मयंक अग्रवाल (00), क्रिस गेल (10), निकोलस पूरन (00) और दीपक हुड्डा (10) नौसीखिए बल्लेबाजों की तरह नजर आए। 

chat bot
आपका साथी