IPL 2020: शेन वॉटसन को MS Dhoni से पड़ी थी डांट, कहा- बुरा तो लगा था

IPL 2020 चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन ने बताया कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान कप्तान एम एस धौनी से हल्की सी डांट पड़ी थी। इस मैच में सीएसके को हार मिली थी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:54 PM (IST)
IPL 2020: शेन वॉटसन को MS Dhoni से पड़ी थी डांट, कहा- बुरा तो लगा था
IPL 2020 शेन वॉटसन एम एस धौनी के साथ (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धौनी कप्तान के तौर पर यही चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी मैदान पर शत-प्रतिशत दें। बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग हो धौनी चाहते हैं कि टीम के खिलाड़ी अपना सौ फीसदी दें। कई बार ऐसा भी होता है कि अगर फील्डिंग के दौरान कोई खिलाड़ी गलती करता है तो वो उन्हें डांट भी देते हैं, लेकिन वो भी बेहद संयम व शांति के साथ। इस सीजन में भी ऐसा हुआ और वो भी टीम के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन के साथ। 

दरअसल सीएसके ने अपना दूसरा लीग मैच इस सीजन का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। इस मैच के दौरान एक बार शेन वॉट अपनी फील्डिंग पोजिशन से दूर चले गए थे। इस मैच के बाद अपने वीडियो ब्लॉग में शेन वॉटसन ने कहा कि उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक गलती की थी, जिसके बाद एम एस धौनी ने उन्हें याद दिलाया कि उनकी पोजिशन गलत हो गई है।  

शेन वॉटसन ने कहा कि एक गेंद के दौरान मैं शॉर्ट थर्ड मैन पर अपनी फील्डिंग पोजिशन से थोड़ा दूर खड़ा था। सैम कुर्रन की ये गेंद मेरे पास से निकल गई। इसके बाद एम एस धौनी ने अपने तरीके से, आक्रामक रूप से नहीं, कहा कि आपकी पोजिशन वैसी नहीं थी जो पहले थी। 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया कि एम एस फील्ड पर सभी प्लेयर्स की जवाबदेही तय करते हैं और वो इसे अच्छे तरीके से करते भी हैं। हां, मुझे बुरा लग रहा था लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि फिर पोजिशन को लेकर गलती ना करूं। शारजाह में चेन्नै सुपर किंग्स को आपीएल के इस मैच में 16 रन से हार झेलनी पड़ी। राजस्थान ने 7 विकेट पर 216 रन बनए जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम 6 विकेट पर 200 रन ही बना सकी थी। सीएसके को अब अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शु्क्रवार को खेलना है। 

chat bot
आपका साथी