IPL 2020 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं CPL में खेलने वाल खिलाड़ी- आशीष नेहरा

IPL 2020 आशीष नेहरा ने कहा कि सीपीएल में एक महीन खेलने के बाद जो खिलाड़ी आइपीएल में खेलेंगे उन्हें इसका फायदा मिलेगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 09:02 PM (IST)
IPL 2020 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं CPL में खेलने वाल खिलाड़ी- आशीष नेहरा
IPL 2020 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं CPL में खेलने वाल खिलाड़ी- आशीष नेहरा

नई दिल्ली, आइएएनएस। IPL 2020 के आयोजन से ठीक पहले कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन होना है। सीपीएल में हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ी इसके खत्म होने के बाद आइपीएल में खेलते नजर आएंगे। अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज व आरसीबी के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने कहा है कि सीपीएम में खेलकर आने वाले खिलाड़ियों को आइपीएल में काफी फायदा होगा। सीपीएल की शुरुआत 18 अगस्त से होगी और उसका फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार सीपीएल का आयोजन त्रिनिदाद एंड टोबैगो स्थित दो स्टेडियमों में किया जाएगा। 

आशीष नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा कि मैं ये बताना चाहता हूं कि सीपीएल में जो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वो वहां जो प्रदर्शन करेंगे वही आइपीएल में भी दोहराएंगे, लेकिन एक सच ये भी है कि इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी को फायदा जरूर होगा। इस बार आइपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। 

उन्होंने कहा कि अगर आप एक महीना खेलने के बाद किसी दूसरे टूर्नामेंट में खेलने पहुंचते हैं तो, इससे निश्चित तौर पर अंतर पड़ेगा, चाहें वो किरोन पोलार्ड हों, इमरान ताहिर हैं या राशिद खान। वहीं आशीष नेहरा ने आइपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि आज भी जब ताहिर विकेट लेते हैं तो वो 18-20 साल के लड़के की तरह जश्न मनाते हैं। वह काफी समर्पित खिलाड़ी हैं। जब हम एक निश्चित उम्र की बात करते हैं, इस उम्र में जब आप ज्यादा मैच खेलने को मिलते हैं और ज्यादा अभ्यास करने का मौका मिलता है, तो यह अच्छा रहता है। इमरान ताहिर के लिए सीपीएल के बाद आइपीएल में खेलना अच्छा होगा। आपको बता दें कि इमरान ताहिर ने पिछले सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और धौनी ने भी उन्हें लगभग हर मैच में मौका दिया था। पिछले सीजन में सीएसके फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

chat bot
आपका साथी