IPL 2020: कोहली ने बताया सुपर ओवर में एबी डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करने क्यों आए?

मुंबई के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज करने बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वह सुपर ओवर में एबी डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करने क्यों आए? साथ ही उन्होंने युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी के लिए तारीफ की।

By TaniskEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:54 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 09:54 AM (IST)
IPL 2020: कोहली ने बताया सुपर ओवर में एबी डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करने क्यों आए?
मुंबई के खिलाफ सुपर ओर में कोहली ने बुमार की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई। (एएनआइ)

 दुबई, एएनआइ।  रविवार को शारजाह में राहुल तेवतिया तो सोमवार को दुबई में इशान किशन (99) ने क्रिकेट प्रेमियों की जुबान हलक में ला दी। परिस्थितियां दोनों मुकाबलों में एक जैसी थीं। मुंबई इंडियंस भी एक समय हार मान बैठी थी। मुंबई को जीत के लिए आखिरी 30 गेंद पर 90 रनों की दरकार थी। किशन और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 60) ने असंभव को संभव कर ही दिया था, लेकिन भाग्य रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ था। मुंबई इंडियंस को आखिरी दो गेंदों में पांच रनों की दरकार थी। 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इशान कैच आउट हो गए जबकि पोलार्ड आखिरी गेंद पर सिर्फ चौका लगा सके। इस कारण मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

कोहली ने मैच के बाद बताया कि वह सुपर ओवर में एबी डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करने क्यों आए? साथ ही उन्होंने युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी के लिए तारीफ की। तेज गेंदबाज ने  सुपर ओवर में केवल 7 रन दिए। आरसीबी के कप्तान ने इसके अलावा यह भी बताया कि टीम को कहां सुधार करने की जरूरत है। 

सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आने पर क्या बोले कोहली

कोहली ने कहा कि वह सुपर ओवर में एबी डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करने आने पर कहा कि हमने विचार किया कि इन परिस्थितियों में ऐसे कौन से बल्लेबाज होंगे जो दौड़कर दो रन ले सकते हैं? इसी वजह से मैं और एबी बल्लेबाजी करने आए। 

सैनी की तारीफ 

कोहली ने मैच के बाद कहा कि सैनी ने हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि बाउंड्री लंबी होने की वजह से उन्हें यॉर्कर करने के लिए आत्मविश्वास मिला, क्योंकि उनके पास गति है और उन्होंने वाइड यॉर्कर का भी अच्छा इस्तेमाल किया। 

फील्डिंग में सुधार की जरूरत

कोहली ने मैच में मुंबई की वापसी करना के लिए इशान किशन और कीरोन पोलार्ड को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा। हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। फिर गेंदबाजी की शुरुआत शानदार रही। उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छा खेला और ओस के प्रभाव का इंतजार करते रहे। पोलार्ड और इशान ने शानदार बल्लेबाजी की औप मुंबई को मैच में बनाए रखा। कोहली के अनुसार, फील्डिंग एक ऐसी चीज है, जिस पर टीम को काम करने की जरूरत है।

यह भी देखें: डिविलियर्स, फिंच और पडीकल का जलवा, सुपर ओवर में जीती RCB 

chat bot
आपका साथी