IPL 2020: चेन्नई की हार पर सहवाग ने मारा ताना, बोले- 'अगले मैच में ग्लूकोज चढ़वाकर आना'

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में चेन्नई सुपरकिंग्स को शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC)के खिलाफ मैच में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर नहीं चली। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इसे लेकर तंज कसा है।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 01:06 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 02:14 PM (IST)
IPL 2020: चेन्नई की हार पर सहवाग ने मारा ताना, बोले- 'अगले मैच में ग्लूकोज चढ़वाकर आना'
चेन्नई के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस (दाएं) और केदार जाधव (बाएं)। (एएनआइ)

नई दिल्ली, एएनआइ। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC)के खिलाफ मैच में एक बार फिर अपने प्रशंसकों को मायूस किया। मैच में टीम को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा। एक बार फिर टीम की बैटिंग खराब रही। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तंज कसा है।

ट्विटर पर तंज कसते हुए सहवाग ने कहा, 'चेन्नई के बल्लेबाज नहीं चल रहे हैं। अगले मैच से बल्लेबाजी करने ग्लूकोज चढ़वाकर आना पड़ेगा।' महेंद्र सिंह धौनी की टीम इस मैच में 176 रनों के लक्ष्य का पीछे करने में असफल रही। टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन ही बना सकी।

CSK vs DC: IPL 2020 में लगातार दूसरा मैच हारी चेन्नई, दिल्ली के खिलाफ नहीं चले धौनी के धुरंधर

नंबर छह पर बैटिंग करने आए धौनी

दिल्ली के खिलाफ मैच में एमएस धौनी नंबर छह पर बैटिंग करने आए। उस वक्त टीम का स्कोर 16 वे ओवर में 98 रन पर चार विकेट था। मैच के माही ने माना कि बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह मैच हमारे लिए अच्छा रहा। विकेट धीमी हो गई थी और ओस भी नहीं थी, लेकिन मुझे लगता है कि टीम की बल्लेबाजी में कमी है और इसमें सुधार करना होगा। अगले सात दिन का ब्रेक इसके लिए अच्छा है।

चेन्नई की टीम लगातार दो मैच हारी

चेन्नई की टीम ने अब तक आइपीएल 2020 में तीन मैच खेले हैं और उसे सिर्फ एक जीत मिली। पहले मैच में उसने मुंबई इंडियंस को हराया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी धौनी और उनकी टीम की काफी आलोचना हुई। टीम को 217 रनों का लक्ष्य मिला था और धौनी उस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। इसे लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी काफी आलोचना की। टीम को अगला मैच दो अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दुबई में खेलना है।

chat bot
आपका साथी