भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी या नहीं, कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने कहा आप जितना जल्दी संभव हो इस मामले में स्पष्टता चाहते हो इसलिए हमने टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है। बेशक राहुल भाई (द्रविड़) ने समूह के भीतर बातचीत शुरू की है जो काफी महत्वपूर्ण है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:07 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी या नहीं, कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
भारतीय वनडे व टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

मुंबई, प्रेट्र। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे को लेकर अगले कुछ दिन में बीसीसीआइ की तरफ से तस्वीर साफ होने की उम्मीद है और वह नहीं चाहते कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद भ्रम की स्थिति हो। समझा जा रहा है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने समूह के भीतर बातचीत शुरू की है और वह खिलाड़ियों को भी जानकारी दे रहे हैं कि प्रशासनिक स्तर पर क्या चल रहा है।

कोहली ने कहा, 'आप जितना जल्दी संभव हो इस मामले में स्पष्टता चाहते हो, इसलिए हमने टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है। बेशक राहुल भाई (द्रविड़) ने समूह के भीतर बातचीत शुरू की है जो काफी महत्वपूर्ण है। अंत में हम समझ सकते हैं, मेरे कहने का मतलब है कि कुछ भी हो, हमारा ध्यान टेस्ट मैच से नहीं भटकेगा, लेकिन साथ ही आप स्पष्टता चाहते हो और आप ऐसी स्थिति में होना चाहते हो जहां आपको पता होना चाहिए कि असल में क्या हो रहा है।'

इस तरह की चर्चा है कि नए वैरिएंट के कारण डर को देखते हुए दौरे को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है या इसमें कटौती की जा सकती है। कोहली ने कहा कि अगले दो दिन में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा, 'हम बोर्ड से बात कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि एक या दो दिन में या बहुत जल्दी तस्वीर साफ हो जाएगी कि क्या चल रहा है।' कप्तान ने कहा कि ये सामान्य समय नहीं है और कोई भी फैसला करते हुए इसे भी ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा, 'देखिए, यह स्वाभाविक है, मेरे कहने का मतलब है कि हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं, इसलिए काफी योजना बनानी पड़ती है, काफी तैयारी करनी पड़ती हैं।'

chat bot
आपका साथी