इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का दावा- भारतीय टीम के पास नहीं है प्लान बी, अहम मैचों में डूबेगी नैया

ICC T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दावा किया है कि भारत के पास प्लान बी नहीं है और इस बात का खुलासा टीम इंडिया को नाकआउट स्टेज में हो जाएगा।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 02:18 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 02:18 PM (IST)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का दावा- भारतीय टीम के पास नहीं है प्लान बी, अहम मैचों में डूबेगी नैया
टीम इंडिया के पास प्लान बी नहीं है (फोटो एपी)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को लगता है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया मौजूदा टी20 विश्व कप के नाकआउट में बेनकाब हो जाएगी, क्योंकि उनके पास प्लान बी की कमी है। भारत रविवार को दुबई में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से भिड़ेगा। इससे पहले नासिर हुसैन का कहना है कि नाक आउट मैच में शीर्ष क्रम के विफल होने पर भारत के पास प्लान बी नहीं है। ऐसा भारत के साथ अतीत में हो चुका है।

नासिर हुसैन ने स्काई क्रिकेट पर कहा, "जब वे एक मंच पर आते हैं तो आप न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले विश्व कप को देखते हैं और अचानक यह कम स्कोर वाला खेल होता है और उनके पास कोई प्लान बी नहीं होता है। वे न्यूजीलैंड की एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ जल्दी आउट हो जाते हैं, तो यह होने वाला है उनके लिए यह एक मुद्दा है।" वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत के पहले तीन विकेट जल्दी गिर गए थे और टीम इंडिया संभल नहीं पाई थी।

हुसैन ने कहा, "भारत के साथ दूसरी समस्या यह है कि वे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल शीर्ष पर इतने अच्छे खिलाड़ी हैं और मध्य क्रम में ज्यादा हिट नहीं हए हैं। आप नाकआउट या फाइनल में पहुंच जाते हैं और अचानक वे 30 रन पर 3 विकेट खो देते हैं तो फिर संभलना मुश्किल है, क्योंकि मानक बढ़ गया है और मध्य क्रम पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा है। वे पसंदीदा हैं। मैं केवल प्रारूप के कारण स्पष्ट पसंदीदा नहीं कहूंगा। खेल जितना छोटा होगा, चीजें उतनी ही अलग हो सकती हैं।"

पूर्व कप्तान का कहना है कि एक खिलाड़ी के 70 या 80 रन या फिर तीन गेंद आपके खेल को बदल सकती हैं। इसलिए, कोई भी टीम नाकआउट चरण में भारतीय टीम को अपसेट कर सकती है। हुसैन ने टीम इंडिया के आइसीसी इवेंट्स की परफार्मेंस का भी जिक्र किया और कहा कि धौनी की कप्तानी में टीम ने आखिरी बार 2013 में आइसीसी इवेंट जीता था और उसके बाद से टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई है और बड़े मैचों में बेनकाब ही हुई है।

chat bot
आपका साथी