आस्ट्रेलिया महान स्पिनर शेन वार्न बोले, ये दो टीमें हैं T20 विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार

T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है और 23 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच भी शुरू हो जाएंगे। इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने उन दो टीमों का नाम बताया है जो इस साल खिताब जीत सकती हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:28 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:10 PM (IST)
आस्ट्रेलिया महान स्पिनर शेन वार्न बोले, ये दो टीमें हैं T20 विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार
T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है (फोटो आइसीसी)

दुबई, एएनआइ। पूर्व आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने उन दो टीमों का नाम बताया है, जो टी20 विश्व कप 2021 में दावेदार के रूप में उतरने वाली हैं। शेन वार्न ने ये भी बताया है कि भारत और इंग्लैंड के अलावा कौन सी ऐसी टीमें हैं, जिनको कम नहीं आंका जाना चाहिए। शेन वार्न का मानना है कि भारत और इंग्लैंड मौजूदा आइसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं। भारत 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा, जबकि इंग्लैंड 23 अक्टूबर को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

वार्न ने यह भी कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम को कम करके आंका जा रहा है। सभी को जान लेना चाहिए कि कंगारू टीम में भी बहुत सारे मैच विजेता खिलाड़ी हैं। शेन वार्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड और भारत टी20 विश्व कप के लिए पसंदीदा के रूप में मैदान में उतरेंगे। न्यूजीलैंड हमेशा ICC इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम को कम करके आंका जा रहा है, क्योंकि उनकी टीम में भी बहुत सारे मैच विजेता हैं। फिर आपके पास पाकिस्तान और वेस्टइंडीज हैं। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि कौन जीतेगा।"

I think Eng & India have to go in as fav’s for the T/20 WC. NZ always perform well in @ICC events too. But I have a feeling the Aussies are being underestimated as they have a lot of match winners in their squad. Then you have Pakistan & the Wi. Excited to see who will win 🏆

— Shane Warne (@ShaneWarne) October 21, 2021

दिग्गज लेग स्पिनर ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आउट आफ फार्म आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, "ध्यान रहे, जो कोई भी डेविड वार्नर और इयोन मोर्गन के बारे में लिखना चाहता है, उनके फार्म की कमी है। याद रखें कि क्लास स्थायी है और फार्म अस्थायी है - आश्चर्यचकित न हों अगर इनमें से कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट का खिलाड़ी होगा।" आस्ट्रेलिया शनिवार को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।

Ps Whoever wants to write of @davidwarner31 & @Eoin16 re their lack of form. Remember class is permanent & form is temporary - don’t be surprised if one of these players will be player of the tournament #ICCT20WorldCup2021 ! Who will win followers ?— Shane Warne (@ShaneWarne) October 21, 2021

chat bot
आपका साथी