Ind vs NZ: रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने पर केएल राहुल ने दिया जवाब

राहुल को रिषभ पंत की जगह कप्तान विराट कोहली ने टीम में शामिल किया। बतौर विकेटकीपर पंत से मुकाबला करने और उनके रहते पंत की वापसी पर राहुल ने मैच के बाद जवाब दिया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:21 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 04:32 PM (IST)
Ind vs NZ: रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने पर केएल राहुल ने दिया जवाब
Ind vs NZ: रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने पर केएल राहुल ने दिया जवाब

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। इस मैच में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए। राहुल को रिषभ पंत की जगह कप्तान विराट कोहली ने टीम में शामिल किया। बतौर विकेटकीपर पंत से मुकाबला करने और उनके रहते पंत की वापसी पर राहुल ने मैच के बाद जवाब दिया।

ऑकलैंड टी20 में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ओपनर केएल राहुल ने मीडिया से मैच के बाद बात की। राहुल को इस बारे में सवाल किया गया कि क्या पंत की सीरीज में उनके रहते टीम में वापसी हो सकती है।

इस पर राहुल ने बहुत सरल सा जवाब दिया और कहा, "यह सब मेरे उपर नहीं है।" 

राहुल ने कहा कि वो विकेटकीपिंग मिलने के बाद से अपनी दोहरी भूमिका का मजा उठा रहे हैं। राहुल का कहना था, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह काफी अच्छा लग रहा है। यह मेरे लिए बिल्कुल नया है। शायद ऐसा लगता होगा कि मैंने कभी कीपिंग नहीं कि है लेकिन मैं अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के लिए पिछले 3-4 साल कीपिंग की है। मैंने फर्स्टक्लास टीम की तरफ से भी जब कभी खेला वहां मौका मिलने पर विकेटकीपिंग की है। मैं लगातार विकेटकीपिंग करता रहा हूं।"  

केएल राहुल को मिली पंत की जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रिषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। इस मैच में पंत की जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की। इसके बाद बाकी के दोनों मुकाबलों में पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी पंत की जगह राहुल से विकेटकीपिंग कराई गई।  

राहुल का शानदार फॉर्म जारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन की जगह ओपनिंग करने टीम में आए राहुल का शानदार फॉर्म चल रहा है। उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दो सीरीज में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पहले टी20 में राहुल ने शानदार अर्धशतक बनाया। 

chat bot
आपका साथी