Ind vs Aus: टीम सलेक्शन पर शार्दुल ठाकुर बोले- मुझे नहीं चुने जाने से फर्क नहीं पड़ता

चयन होना मेरे हाथ में नहीं है। अगर मुझे भारत की तरफ से खेलने का मौका मिलता है तो महत्वपूर्ण यह है कि मैं टीम को जीत हासिल करने में मदद करने की कोशिश करूं। मेरी मानसिकता यह है कि जब मैं खेलूं तो जीत के लिए ही खेलूं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:54 PM (IST)
Ind vs Aus: टीम सलेक्शन पर शार्दुल ठाकुर बोले- मुझे नहीं चुने जाने से फर्क नहीं पड़ता
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (फोटो ट्विटर पेज BCCI)

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में जीत मिली। तीन मैचों की सीरीज पर मेजबान टीम ने कब्जा जमाया लेकिन भारत के उपर से क्लीन स्वीप का खतरा टल गया। इस जीत में भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान रहा। पहले दो मैचों से बाहर रखे गए इस गेंदबाज ने टॉप फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल किया। मैच के बाद लगातार मैच खेलने का मौका नहीं दिए जाने पर उन्होंने जवाब दिया।

भारतीय टीम ने सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 303 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 289 रन पर ही सिमट गई। पहला मुकाबला खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। इसमें स्टीव स्मिथ का भी विकेट शामिल था।

पहले दो वनडे में शार्दुल को मौका नहीं दिया गया था इस मैच में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लगातार टीम में मौका नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा, "चयन होना मेरे हाथ में नहीं है। अगर मुझे भारत की तरफ से खेलने का मौका मिलता है तो महत्वपूर्ण यह है कि मैं टीम को जीत हासिल करने में मदद करने की कोशिश करूं। मेरी मानसिकता यह है कि जब मैं खेलूं तो जीत के लिए ही खेलूं।" 

शार्दुल ने साफ किया कि वह सिर्फ जो मौके मिलते हैं उसको लेकर सोचते हैं। जब कभी भी वह मैच खेलने उतरते हैं वह जीत के लिए सोचते है। उन्होंने कहा, "मैं इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचता हूं कि मुझे एक मैच में खेलने के लिए मिल रहा है या फिर मुझे किसी चोटिल गेंदबाज की जगह टीम में शामिल किया जा रहा है। मैं बाकी खिलाड़ियों की तरह ही टीम को जीत दिलाने की तरफ ध्यान देता हूं।" 

chat bot
आपका साथी