Ind vs Aus: पहले दो टेस्ट से बाहर हुए रोहित और इशांत, आखिरी दो टेस्ट में भी खेलने पर है संशय

Ind vs Aus रोहित अगर आठ दिसंबर को भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं तो उन्हें दो सप्ताह के क्वारंटाइन में रहना होगा और फिर वह 22 दिसंबर से ही अभ्यास कर सकेंगे। दूसरी ओर पहला टेस्ट खेलने के बाद विराट कोहली पिता बनने के कारण स्वदेश लौट आएंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 09:25 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 09:25 AM (IST)
Ind vs Aus: पहले दो टेस्ट से बाहर हुए रोहित और इशांत, आखिरी दो टेस्ट में भी खेलने पर है संशय
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है। इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमिल किया गया था। आइपीएल के दौरान लगी चोट के कारण इन्हें वनडे और टी-20 टीम में नहीं शामिल किया गया था। दोनों ही खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब में हैं। उन पर एनसीए की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है।

इशांत के बारे में बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि बात अगर टी-20 की होती जहां सिर्फ चार ओवर करने होते हैं तो यह तेज गेंदबाज फिट है, लेकिन टेस्ट में लंबा स्पेल होता है। ऐसे में इशांत को लेकर रिस्क नहीं ले सकते हैं। रोहित को दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही यात्रा की अनुमति मिल सकेगी क्योंकि वह अभी पूरी फिटनेस नहीं हासिल कर सके हैं। रोहित को दो सप्ताह तक रिहैब में रहना होगा और इसके बाद ही उन्हें लेकर एनसीए किसी निर्णय पर पहुंच सकेगा।

रोहित अगर आठ दिसंबर को भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं तो उन्हें दो सप्ताह के क्वारंटाइन में रहना होगा और फिर वह 22 दिसंबर से ही अभ्यास कर सकेंगे। दूसरी ओर, पहला टेस्ट खेलने के बाद विराट कोहली पिता बनने के कारण स्वदेश लौट आएंगे। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा, जो पहले से ही वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा हैं। रोहित और इशांत के फिटनेस स्तर पर हाल ही में एक बैठक में एनसीए की टीम के साथ चर्चा हुई थी। दोनों की फिटनेस में बहुत सुधार नहीं है।

इस बारे में टीम प्रबंधन, चयनकर्ता और बीसीसीआइ को अनौपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है। यह इसलिए भी बड़ा झटका होगा, क्योंकि कोहली पहले टेस्ट के बाद स्वेदश लौट आएंगे। रोहित (हैमस्ट्रिंग) और इशांत (साइड स्ट्रेन) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एनसीए में फिटनेस हासिल करने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी