IPL 2020 में पंजाब की टीम कर सकती है कमाल, क्योंकि इसके साथ जुड़े हैं टीम इंडिया के पूर्व कोच- ब्रेट ली

ब्रेट ली ने विश्वास जाता कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम IPL 2020 में और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:19 PM (IST)
IPL 2020 में पंजाब की टीम कर सकती है कमाल, क्योंकि इसके साथ जुड़े हैं टीम इंडिया के पूर्व कोच- ब्रेट ली
IPL 2020 में पंजाब की टीम कर सकती है कमाल, क्योंकि इसके साथ जुड़े हैं टीम इंडिया के पूर्व कोच- ब्रेट ली

नई दिल्ली, जेएनएन। किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक एक बार भी आइपीएल खिताब नहीं जीता है। हालांकि ये टीम हमेशा से ही काफी मजबूत रही है, लेकिन खिताब जीतने के मामले में अब तक सफल नहीं हो पाई है। पंजाब की टीम ने पिछले साल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर व कोच अनिल कुंबले को अपनी टीम के साथ दो साल के लिए जोड़ा था। अब इस साल भी वो इस टीम के कोच के तौर पर काम करेंगे। अनिल कुंबले की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने जमकर तारीफ की। 

ब्रेट ली ने कहा कि अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के तौर पर अच्छा काम करेंगे। ब्रेट ली आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि अनिल कुंबले का शानदार अनुभव इस टीम के पहला खिताब दिलाने में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंनेे स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा कि कुंबले जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम के साथ जुड़ना काफी अच्छा है और उनका अनुभव जाहिर तौर पर टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा। 

उन्होंने कहा कि पंजाब की टीम काफी अच्छी है और कुंबले की मदद से वो खिताबी जीत के करीब जा सकते हैं, लेकिन अब तक इस टीम ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है तौ मैं इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि ये खिताब इस बार जीतें। पंजाब फ्रेंचाइजी की उन्होंने जमकर तारीफ की और कहा कि मुझे इस टीम के साथ खेलकर काफी मजा आया था। आपको  बता दें कि अनिल कुंबले को माइक हेसन के जाने के बाद पंजाब टीम का कोच बनाया गया था। पंजाब के कोच पद छोड़ने के बाद माइक हेसन विराट कोहली की कप्तान वाली टीम आरसीबी के कोच बन गए थे। वहीं इससे पहले अनिल कुंबले आइपीएल में किसी भी टीम के मुख्य कोच नहीं रहे हैं। वैसे वो बैंगलोर और मुंबई इंडियंस टीम के साथ जरुर जुड़े हुए थे। 

chat bot
आपका साथी