विराट कोहली कभी पीठ दर्द से रहते थे बेहद परेशान, अब बताया क्या करके इससे मिला छुटकारा

कोहली ने शंकर की पुस्तक 100 200 प्रैक्टिकल एप्लीकेशन इन स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग की प्रस्तावना में लिखा है कि किस तरह से फिटनेस कोच ने उन्हें वजन उठाने के लिए प्रेरित किया जिससे उन्हें दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों की सूची में शामिल होने में मदद मिली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:41 PM (IST)
विराट कोहली कभी पीठ दर्द से रहते थे बेहद परेशान, अब बताया क्या करके इससे मिला छुटकारा
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर में एक ऐसा भी दौर आया था जब वह पीठ दर्द से बेहद परेशान थे, लेकिन भारत के पूर्व फिटनेस कोच बासु शंकर के मार्गनिर्देशन में वह इससे छुटकारा पाने में सफल रहे। आपको बता दें कि कोहली इस वक्त आइपीएल 2021 के यूएई लेग में आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं और इस सीजन के बाद वो इस टीम की अगुआई नहीं करेंगे। 

कोहली ने शंकर की पुस्तक '100, 200 प्रैक्टिकल एप्लीकेशन इन स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग' की प्रस्तावना में लिखा है कि किस तरह से फिटनेस कोच ने उन्हें वजन उठाने के लिए प्रेरित किया, जिससे उन्हें दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों की सूची में शामिल होने में मदद मिली। कोहली ने लिखा, 'वर्ष 2014 के आखिरी महीनों में मैं पीठ दर्द से काफी परेशान रहा, जो जाने का नाम नहीं ले रहा था। प्रत्येक सुबह मुझे अपनी पीठ को ढीला करने के लिए 45 मिनट तक कसरत करनी पड़ती थी, लेकिन दिन में किसी भी समय वह फिर से जकड़ जाती। इसके बाद बासु सर और मेरी वजन उठाने और मेरे शरीर की पूरी ताकत वापस लाने के बारे में बात हुई।'

राष्ट्रीय टीम के साथ 2015 से 2019 तक काम करने वाले शंकर ने कोहली और भारतीय टीम की फिटनेस में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोहली ने आगे लिखा, 'पहले मैं इसे (वजन उठाने) लेकर आश्वस्त नहीं था, लेकिन बासु सर ने मुझसे केवल एक बात कही थी कि भरोसा रखो। मुझे उनके ज्ञान और अनुभव पर पूरा भरोसा था। मुझे श्रीलंका के खिलाफ 2015 में हमारी सीरीज की याद है। मैंने बासु सर से वजन उठाना सीखना शुरू कर दिया था। मैंने इसको लेकर किए गए अध्ययन को समझा और महसूस किया कि मैं कुछ अद्भुत करने की दिशा में काम कर रहा हूं। इसके परिणाम बेजोड़ थे जिससे शरीर की ताकत को लेकर मेरी धारणा ही बदल गई।'

chat bot
आपका साथी