T20 World Cup से पहले हार्दिक पांड्या के लिए रोहित शर्मा ने जारी की चेतावनी, दिया ये बयान

ICC T20 World Cup 2021 से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने आलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए चेतावनी जारी कर दी है कि जब टीम इंडिया पहला मुकाबला खेले तो उन्हें गेंदबाजी के लिए तैयार रहना चाहिए।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:02 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:48 AM (IST)
T20 World Cup से पहले हार्दिक पांड्या के लिए रोहित शर्मा ने जारी की चेतावनी, दिया ये बयान
हार्दिक पांड्या ने अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है (फाइल फोटो)

दुबई, आइएएनएस। भारतीय टीम के उप्कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2021 के अपने पहले मुकाबले से पहले आलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए चेतावनी जारी कर दी है। भारतीय टीम ने हर एक तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन एक परेशानी अभी भी जिंदा है और वो ये है कि हार्दिक पांड्या ने दूसरे वार्मअप मैच में भी गेंदबाजी नहीं की है। ऐसे में रोहित शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गेंदबाजी शुरू कर देनी चाहिए।

उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और जब टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान खिलाफ टी20 विश्व कप अभियान शुरु करेगी, तो उन्हें गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्मअप मैच में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आए। यहां तक कि इस मैच में रोहित शर्मा ने विराट कोहली से भी गेंदबाजी करवाई, लेकिन उनको एक भी सफलता नहीं मिली।

रोहित शर्मा ने वार्मअप मैच में टास के दौरान कहा, "हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन उन्होंने अभी गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है। हालांकि, वह टूर्नामेंट शुरु होने तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।" उन्होंने ये भी कहा, "हमारे गेंदबाजी दल में शानदार गेंदबाज हैं, फिर भी हमें छठे गेंदबाज की जरुरत होगी।" रोहित ने कहा कि हम हर एक समीकरण को ले कर चिंतित नहीं हैं, लेकिन विविधता होने से टीम को मदद मिलती है।

भारत ने सोमवार को अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था और फिर दूसरे वार्मअप मैच में आस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया था। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली, जबकि 39 रन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बनाए और नाबाद 38 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 8 गेंदों में 14 रन बनाकर मैच को फिनिशिंग टच दिया।

chat bot
आपका साथी