पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी फिर विवादों में, जन्मदिन पर ट्वीट कर सबको चौंकाया

अप्रैल 2019 में आई अफरीदी की आत्मकथा गेम चेंजर में उन्होंने बताया था कि वह 1980 में नहीं बल्कि 1975 में पैदा हुए थे। इसका मतलब यह है कि 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर जब उन्होंने शतक जड़ा तो वह 16 नहीं बल्कि 19 साल के थे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:54 PM (IST)
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी फिर विवादों में, जन्मदिन पर ट्वीट कर सबको चौंकाया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी- फाइल फोटो

लाहौर, आइएएनएस। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने सोमवार को प्रशंसकों को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद देने के दौरान सभी को उनकी उम्र को लेकर हैरत में डाल दिया। अफरीदी ने ट्वीट कर कहा कि वह इस साल 44 वर्ष के हो गए हैं, जबकि उन्होंने अपनी आत्मकथा में बताया था कि वह 1975 में पैदा हुए थे।

अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, 'आप सभी का मेरे जन्मदिन पर बधाइयां देने के लिए धन्यवाद। मैं आज 44 साल का हो गया। मेरा परिवार और मेरे प्रशंसक मेरी सबसे बड़ी पूंजी हैं। मुल्तान के साथ जुड़ने का आनंद लिया और मुल्तान सुल्तांस के सभी प्रशंसकों के लिए विजयी प्रदर्शन करना चाहता हूं।'

Thank you very much for all the lovely birthday wishes - 44 today! My family and my fans are my biggest assets. Really enjoying my stint with Multan and hope to produce match winning performances for all MS fans.

— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 28, 2021

अप्रैल 2019 में आई अफरीदी की आत्मकथा 'गेम चेंजर' में उन्होंने बताया था कि वह 1980 में नहीं, बल्कि 1975 में पैदा हुए थे। इसका मतलब यह है कि 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर जब उन्होंने शतक जड़ा, तो वह 16 नहीं, बल्कि 19 साल के थे। अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में कहा, 'दावा किया जाता है कि मैं उस वक्त 16 साल का था, लेकिन मैं 19 वर्ष का था। अधिकारियों से मेरी उम्र को लेकर गलती हुई है।'

The Man ! The Myth ! The Legend ! .... a 16yr old Afridi scoring the fastest centuryyyyy......... today turns 44, according to his book he is 46 and Wikipedia says 41 , happy birthday lala— Giri Babu Madhavan (@Girisgb) March 1, 2021

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, '16 वर्ष के अफरीदी ने सबसे तेज शतक जड़ा था। वह आज 44 साल के हो गए। उनकी किताब के अनुसार वह 46 वर्ष के हैं और विकीपीडिया के मुताबिक वह 41 साल के हैं। जन्मदिन मुबारक लाला।'

क्रिकेट सांख्यिकीविद मोहनदास मेनन ने ट्वीट कर कहा, 'हमें आधिकारिक रूप से अफरीदी की जन्मतिथि एक मार्च 1980 से बदलकर एक मार्च 1977 कर देनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि अफगानिस्तान के उस्मान घनी (17 साल 242 दिन) वनडे में तेजी से शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हुए।

chat bot
आपका साथी