इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार खिलाड़ियों की होगी मैदान पर वापसी, Legends League Cricket में खेलेंगे

Legends Cricket League आयोजकों ने फिलहाल टूर्नामेंट के लिए करार करने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की। हालांकि उन्होंने दावा किया कि इसमें भारत दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान श्रीलंका आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:40 AM (IST)
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार खिलाड़ियों की होगी मैदान पर वापसी, Legends League Cricket में खेलेंगे
IPL के दौरान क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना महामारी फैलने की वजह से खेलों पर लगी पाबंदी अब धीरे धीरे हट रही है। कोरोना वैक्सीन के डोज के बाद अब टी20 क्रिकेट के फुल डोज के लिए फैंस को तैयार हो जाना चाहिए। इंडियन प्रीमियर लीग और आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के चाहने वालों को एक और जोरदार टी20 लीग देखने को मिलने वाली है। भारत सहित कुछ अन्य देशों के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अगले साल मार्च में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।

टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि यह लीग टी-20 फार्मेट में होगी। आयोजकों ने फिलहाल टूर्नामेंट के लिए करार करने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की। हालांकि उन्होंने दावा किया कि इसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं।

'विराट, रोहित, विराट' में नहीं फंसना चाहेगा BCCI, 2022 T20 और 2023 ODI वर्ल्ड कप में एक कप्तान रहने की संभावना

विज्ञप्ति के मुताबिक, 'लीग हर साल दो बार खेली जाएगी। पहले सत्र में लीग का आयोजन त्रिकोणीय सीरीज की तरह होगा जिसमें भारतीय टीम, एशियाई टीम और शेष विश्व टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इसका मतलब यह हुआ कि फाइनल से पहले छह लीग मैच खेले जाएंगे।'

इस लीग के सह-संस्थापक और प्रमोटर विवेक खुशलानी ने बड़े टूर्नामेंट का वादा किया है। विवेक ने कहा, 'हम इसकी रूपरेखा बनाते समय ही काफी उत्साहित थे। भारतीय दिग्गजों (संन्यास ले चुके खिलाडि़यों) को खेलते हुए देखने के बारे में सोच कर ही खुशी हो रही है।'

कोहली T20I में बतौर कप्तान इतने रन बनाने के बाद हैं दूसरे नंबर पर, पहले स्थान पर है यह दिग्गज बल्लेबाज

विवेक खुशलानी ने कहा, 'खेल प्रेमी के तौर पर हमने पूरी जिंदगी उन्हें खेलते और भारत के लिए मैच जीतते हुए देखा है। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के द्वारा करोड़ों प्रशंसक उस सपने को जी सकते हैं।'

chat bot
आपका साथी