विराट कोहली के लिए इस खिलाड़ी को किया जाए टीम से बाहर, न्यूजीलैंड के दिग्गज ने बताया नाम

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी ने कहा है कि अगर मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे तो अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर होना चाहिए। ऐसे खिलाड़ी को आप बाहर नहीं कर सकते जिसने शतक जड़ा है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 02:07 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 02:07 PM (IST)
विराट कोहली के लिए इस खिलाड़ी को किया जाए टीम से बाहर, न्यूजीलैंड के दिग्गज ने बताया नाम
विराट कोहली मुंबई टेस्ट मैच में वापसी करेंगे (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को लगता है कि अजिंक्य रहाणे को 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के लिए जगह बनानी होगी। रहाणे ने 2021 में 20 से नीचे के औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं। वहीं, कप्तान विराट कोहली पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान थे, लेकिन वे दोनों पारियों में कुल मिलाकर 39 रन बना पाए। ऐसे में वे अगले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।

कीवी दिग्गज डेनियल विटोरी ने माना कि अगर विराट कोहली की वापसी पर रहाणे को मुंबई टेस्ट के लिए बाहर कर दिया जाता है, तो यह उनके टेस्ट करियर का पूर्ण विराम नहीं होगा, लेकिन उन्होंने श्रेयस अय्यर को बाहर करने का विरोध किया, जिन्होंने पदार्पण पर शतक जड़ा है। क्रिकइंफो पर विटोरी ने कहा, "मुझे अब भी लगता है कि रहाणे अब भी मजबूत खिलाड़ी हैं। ऐसा लगता है कि वह आक्रामक होना चाहते हैं, लेकिन वह जिस तरह से खेल रहे हैं उससे नहीं लगता कि वे आक्रामक होना चाहते हैं।"

विटोरी का कहना है, "अजिंक्य रहाणे को कई मायनों में ड्राप किया जाना ठीक भी है। एक बल्लेबाज के रूप में वापस आने और सब कुछ फिर से स्थापित करने की क्षमता होना, विशेष रूप से टेस्ट स्तर पर जरूरी है। अगर वे (भारतीय टीम मैनेजमेंट) उन्हें अगले टेस्ट मैच से बाहर कर देते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह उनके करियर के लिए खराब होगा। यह सिर्फ एक टेस्ट की ड्रापिंग होगी, क्योंकि यह सब कुछ रीसेट कर देता है, उसे वापस जाने और थोड़ा काम करने का मौका देता है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि किसी ऐसे बल्लेबाज (श्रेयस अय्यर) को बाहर करना मुश्किल है, जिसने टेस्ट डेब्यू पर एक अच्छी टीम के खिलाफ शतक बनाया हो। इसलिए, यह शायद रहाणे ही होंगे जो (विराट कोहली के लिए) रास्ता बनाएंगे।" हालांकि, उनके साथी और भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने कहा, "वह पहली पारी में मिली शुरुआत से ज्यादा परेशान होंगे और (उन्होंने) उसे बड़ी पारी में नहीं बदला, क्योंकि दूसरी पारी में, कभी भी जब आप चौथे दिन या पांचवें दिन के विकेट पर बल्लेबाजी करते हैं, यह कठिन काम है, लेकिन पहली पारी थी, जब बल्लेबाजी के लिए हालात अच्छे थे, वहीं मुझे लगता है कि वह बड़ा स्कोर नहीं बनाने से परेशान होंगे।"

chat bot
आपका साथी