T20 विश्व कप से हुए नजरअंदाज तो इस दिग्गज ने बनाया इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का प्लान

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर क्रिस मौरिस अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि साउथ अफ्रीका के लिए मेरे खेलने के दिन खत्म हो गए हैं लेकिन वे संन्यास का एलान नहीं करने वाले।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 12:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:36 PM (IST)
T20 विश्व कप से हुए नजरअंदाज तो इस दिग्गज ने बनाया इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का प्लान
क्रिस मौरिस ने संन्यास की घोषणा कर दी है

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए अपने प्रमुख खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस और आलराउंडर क्रिस मौरिस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं चुना था। इस बीच आलराउंडर क्रिस मौरिस ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं। T20 World Cup के लिए नजरअंदाज किए गए क्रिस मौरिस ने कहा है कि वह भविष्य में शायद ही राष्ट्रीय टीम के लिए खेल पाएंगे।

आलराउंडर क्रिस मौरिस ने खुलासा किया है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) भी इस बात से वाकिफ है कि वह प्रोटियाज टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। क्रिस मौरिस ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, "साउथ अफ्रीका के लिए खेलने के मेरे दिन खत्म हो गए हैं। मैं उनमें से नहीं हूं कि जो चीजों की घोषणा करने और आधिकारिक रूप से सेवानिवृत्त होने का एलान करते हैं। वे जानते हैं कि मैं कहां खड़ा हूं, मुझे पता है कि मैं कहां खड़ा हूं, लेकिन मेरे दिन सीएसए के लिए हो गए हैं, मुझे लगता है कि वे इसे जानते हैं।"

क्रिस मौरिस ने एक तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है, लेकिन वे इस बारे में कभी आधिकारिक घोषणा नहीं करेंगे। 34 वर्षीय मौरिस ने कहा है कि उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में दिन समाप्त हो गए हैं और वे घरेलू क्रिकेट के अलावा टी20 लीग्स पर फोकस करेंगे। 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले क्रिस मौरिस ने देश के लिए 42 वनडे इंटरनेशनल, 23 T20 इंटरनेशनल और 4 टेस्ट मैच खेले हैं।

उनका कहना है, "आधिकारिक संन्यास नहीं लिया गया है, क्योंकि मैं ऐसा नहीं हूं, लेकिन जैसा मैंने कहा, मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिन हो गए हैं। मैं घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं और जितना हो सके टीम को वापस दे रहा हूं। मैं तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाग्यशाली था, मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। अगर आपने मुझसे कुछ महीने पहले यही सवाल पूछा होता, तो मैं आपको एक लंबा जवाब देता, लेकिन अभी मैं अपने जीवन और अपने करियर से संतुष्ट हूं।"

chat bot
आपका साथी