इंग्लैंड के गेंदबाज को याद आया T20 वर्ल्ड कप 2016 का फाइनल, बयां किया असहनीय दर्द

T20 World Cup 2016 के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिस जोर्डन ने 19वां ओवर फेंका और रन भी कम खाए थे लेकिन बेन स्टोक्स ने कार्लोस ब्रैथवेट के सामने चार गेंदों पर चार छक्के खाए थे और टीम खिताब जीतने से चूक गई थी।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 06:06 PM (IST)
इंग्लैंड के गेंदबाज को याद आया T20 वर्ल्ड कप 2016 का फाइनल, बयां किया असहनीय दर्द
बेन स्टोक्स को चार छक्के पड़ थे (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन आश्वस्त हैं कि पिछले टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड की दिल दहला देने वाली हार ने उन्हें एक शांत और समझदार पक्ष बनने में मदद की, क्योंकि वे पांच साल बाद ट्राफी को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे। जब जोर्डन ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 2016 के टूर्नामेंट के फाइनल का 19वां ओवर दिया तो ऐसा लग रहा था कि इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम दूसरा टी20 विश्व कप जीत लेगी, क्योंकि वेस्टइंडीज को आखिरी 12 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी और जोर्डन ने अपनी छह गेंदों में सिर्फ आठ रन दिए। आगे क्या हुआ ये अब इतिहास की किताबों में दर्ज है।

दरअसल, कैरेबियाई आलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के जड़े और एक नाटकीय जीत वेस्टइंडीज को मिल गई। स्टोक्स इस समय खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक पर बने हुए हैं, लेकिन कोलकाता में उस रात से इंग्लैंड की 2016 की प्लेइंग इलेवन में से सात खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा हैं, जो 23 अक्टूबर को विंडीज के खिलाफ अपने 2021 अभियान की शुरुआत करेगी। इसको लेकर जोर्डन ने कहा, "मैंने अपना आखिरी ओवर काफी दबाव में फेंका और जब मैंने उस अंतिम गेंद पर डाट बाल फेंकी, तो निश्चित रूप से यह समाप्त होने की तुलना में बहुत करीब महसूस हुई।

जोर्डन ने द क्रिकेट पेपर से बात करते हुए कहा, "वह सीखने का हिस्सा है, उस अनुभव का हिस्सा है, क्योंकि उस गेंद के बाद उस भावना का होना। मैं खुद को उस जगह पर फिर कभी नहीं ले जाऊंगा। मैं निश्चित रूप से 19वां ओवर फेंकने के बाद पूरी तरह से ये नहीं सोचूंगा कि मैच खत्म हो गया है। यह मजाकिया है, अब हम इसके बारे में हंसते हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से एक इकाई और एक टीम के रूप में इसके लिए मजबूत हुए हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह वास्तव में हमें बहुत ज्यादा परेशान करता है, क्योंकि यह खेल का हिस्सा है, यह जीवन का हिस्सा है। कोई टीम जीतती है तो कोई टीम हारती है।"

chat bot
आपका साथी