रोहित, धौनी व विराट को IPL 2021 की अपनी प्लेइंग इलेवन से ब्रैड हॉग ने किया आउट, रिषभ पंत को बनाया टीम का कप्तान

ब्रैड हॉग ने जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसमें उन्होंने चार खिलाड़ी दिल्ली के शामिल किए जबकि सीएसके व मुंबई इंडियंस के दो-दो और राजस्थान आरसीबी व हैदराबाद के एक-एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:09 PM (IST)
रोहित, धौनी व विराट को IPL 2021 की अपनी प्लेइंग इलेवन से ब्रैड हॉग ने किया आउट, रिषभ पंत को बनाया टीम का कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2021 के आयोजन को कोविड-19 महामारी की वजह से बीच में ही स्थगित कर दिया गया और जब तक बीसीसीआइ की तरफ से ये कदम उठाया गया तब तक 60 में से 29 मैचों का आयोजन किया जा चुका था। अब इन 29 मुकाबलों में खिलाड़ियों के द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। ब्रैड हॉग ने अपनी टीम में तीन भारतीय धुरंधर रोहित शर्मा, विराट कोहली व एम एस धौनी को शामिल नहीं किया। वहीं उन्होंने जो टीम चुनी उसका कप्तान उन्होंंने रिषभ पंत को बनाया क्योंकि रिषभ की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ये लीग स्थगित होने तक अंकतालिका में सबसे उपर थी। 

ब्रैड हॉग ने जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसमें उन्होंने चार खिलाड़ी दिल्ली के शामिल किए जबकि सीएसके व मुंबई इंडियंस के दो-दो और राजस्थान, आरसीबी व हैदराबाद के एक-एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी। हॉग ने अपनी टीम के लिए ओपनर के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के दोंने ओपनर शिखर धवन व पृथ्वी शॉ को शामिल किया। वहीं तीसरे नंबर पर उन्होंने संजू सैमसन को जगह दी। चौथे स्थान के लिए उन्होंने रिषभ पंत को टीम में रखा जो उनकी टीम के कप्तान व विकेटकीपर दोनों हैं। पांचवें नंबर पर उन्होंने एबी डिविलियर्स को जगह दी। 

ब्रैड हॉग ने छठे व सातवें नंबर पर दो बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा व सैम कुर्रन को अपनी टीम में रखा। स्पिनर के तौर पर उन्होंने अपनी टीम में राशिद खान व राहुल चाहर को शामिल किया तो उन्होंने टीम में दो तेज गेंदबाज आवेश खान और जसप्रीत बुमराह को जगह दी। 

ब्रैड हॉग की फेवरेट आइपीएल 2021 की टीम-

शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स), पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स), संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), रिषभ पंत (कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स), एबी डिविलियर्स (आरसीबी), रविंद्र जडेजा (चेन्नई सुपरकिंग्स), सैम कुर्रन (चेन्नई सुपरकिंग्स), राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद), राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस), आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स), जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)। 

chat bot
आपका साथी