इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया भी है विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार, जानिए क्यों

गिलेस्पी ने बताया कि इस वजह से टीम इंडिया इस विश्व कप को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 02:49 PM (IST)
इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया भी है विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार, जानिए क्यों
इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया भी है विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार, जानिए क्यों

 एडिलेड, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम की जसप्रीत बुमराह वाली मौजूदा गेंदबाजी अटैक की वजह से टीम इंडिया मेजबान देश इंग्लैंड के साथ विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। गिलेस्पी ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है। बुमराह इन दिनों आराम कर रहे हैं लेकिन अभी भी उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी है। हालांकि इंग्लैंड विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है लेकिन भारतीय टीम उससे ज्यादा पीछे नहीं है। 

43 वर्ष के पूर्व गेंदबाज गिलेस्पी ने जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज का एक्शन उन्हें दूसरे से अलग बनाता है। जब वो गेंदबाजी करते हैं तब मैं उन्हें देखना काफी पसंद करता हूं। वो अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। वो अपनी गति में भी काफी परिवर्तन ला सकते हैं और बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी एक्शन कमाल की है और इसकी वजह से ही उनकी गेंद में गति उत्पन्न होती है। इस तरह की गेंदबाजी के लिए काफी मजबूत होना पड़ता है। टेस्ट क्रिकेट में लंबी गेंदबाजी स्पेल करने के लिए वो पूरी तरह से फिट हैं। पूरे टेस्ट मैच के दौरान वो अपनी पेस बनाए रखते हैं और यही उन्हें एक रोमांचक गेंदबाज बनाता है। 

इन दिनों कंगारू टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और जनवरी 2017 के बाद से ये टीम पहला वनडे सीरीज जीतने के इंतजार में है। इस वक्त भारत व ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। गिलेस्पी ने कहा कि ये युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है कि वो अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करें। जेसन ने कहा कि इस वक्त निश्चित रूप से कंगारू टीम अपने कुछ शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज को मिस कर रहा है, लेकिन ये टीम विश्व कप में काफी अलग नजर आने वाली है। युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का ये अच्छा मौका है और सेलेक्टर्स को भी इससे फायदा होगा क्योंकि जब वो विश्व कप टीम का चुनाव करेंगें तो उनके प्रदर्शन को भी वो ध्यान में रखेंगे। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी