शुभमन, सिराज व शार्दुल समेत छह भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी नई गाड़ी, आनंद महिंद्रा ने की घोषणा

ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने भारतीय टीम के छह युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान अच्छे प्रदर्शन के लिए एक-एक गाड़ी गिफ्ट करने का एलान किया है। शुभमन गिल टी नटराजन मो. सिराज वाशिंगटन सुंदर शार्दुल ठाकुर व नवदीप सैनी को ये गिफ्ट दिया जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 03:57 PM (IST)
शुभमन, सिराज व शार्दुल समेत छह भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी नई गाड़ी, आनंद महिंद्रा ने की घोषणा
भारती टेस्ट टीम के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए (एपी फोटो)

नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले छह युवा भारतीय खिलाड़ियों को एक ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने गाड़ी गिफ्ट करने की घोषणा की है। जिन भारतीय खिलाड़ियों को उनकी तरफ से गाड़ी गिफ्ट की जाएगी उनमें मो. सिराज, टी नटराजन, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर व नवदीप सैनी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को आनंद महिंद्रा की तरफ से थार-एसयूवी गाड़ी गिफ्ट की जाएगी। उन्होंने इसकी घोषणा ट्विटर के जरिए की। 

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, छह भारतीय युवा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली एतिहासिक जीत के दौरान डेब्यू किया। हालांकि इनमें से शार्दुल ठाकुर इससे पहले एक टेस्ट मैच खेल चुके थे। महिंद्रा ने आगे लिखा कि, अगर युवा सपने देखें को कुछ भी मुश्किल नहीं है और उन्होंने हमें आगे का रास्ता दिखाया। उन्होंने लिखा कि, उन्होंने हमें जिंदगी की नई सीख दी और व्यक्तिगत तौर पर मैं इस जीत से काफी खुश हूं। इस जीत के बाद मैं इन्हें उपहार के तौर पर ये गाड़ी गिफ्ट करता हूं और इसके लिए उन्हें कंपनी को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी।  

Six young men made their debuts in the recent historic series #INDvAUS (Shardul’s 1 earlier appearance was short-lived due to injury)They’ve made it possible for future generations of youth in India to dream & Explore the Impossible (1/3) pic.twitter.com/XHV7sg5ebr

— anand mahindra (@anandmahindra) January 23, 2021

Theirs are true ‘Rise’ stories; overcoming daunting odds in the pursuit of excellence. They serve as an inspiration in all arenas of life. It gives me great personal pleasure to gift each of these debutants an All New THAR SUV on my own account—at no expense to the company. (2/3) pic.twitter.com/5aiHSbOAl1

— anand mahindra (@anandmahindra) January 23, 2021

The reason for this gift is to exhort young people to believe in themselves & ‘Take the road less traveled.’ Bravo Mohammed, Shardul, Shubhman,Natarajan,Navdeep & Washington! I now plead with @Mahindra_Auto to get them their THARS on priority. 😊 (3/3)— anand mahindra (@anandmahindra) January 23, 2021

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कई भारतीय खिलाड़ी इंजर्ड होकर या तो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए या फिर वो नहीं खेल पाए। इसकी वजह से इन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। शुभमन गिल ने बतौर ओपनर 3 टेस्ट मैचों में 259 रन बनाए तो वहीं मो. सिराज इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (13) लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। वाशिंगटन सुंदर ने भी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन सहयोग किया। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। 

chat bot
आपका साथी