2024 T20 World Cup में खेल सकती हैं 16 के बजाय 20 टीमें, ICC बना रहा प्लान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कथित तौर पर टी-20 विश्व कप का विस्तार करके इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 20 करने पर विचार कर रही है। भारत में होने वाले 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में बदलाव नहीं होगा। इसमें 16 टीमें ही हिस्सा लेंगी।

By TaniskEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:20 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 02:20 PM (IST)
2024 T20 World Cup में खेल सकती हैं 16 के बजाय 20 टीमें, ICC बना रहा प्लान
2024 T20 World Cup में खेल सकती हैं 20 टीमें।

नई दिल्ली, आइएएनएस। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कथित तौर पर टी-20 विश्व कप का विस्तार करके इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 20 करने पर विचार कर रही  है। इएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक वर्तमान में भारत में होने वाले 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में बदलाव नहीं होगा। इसमें 16 टीमें ही हिस्सा लेंगी। 2024 संस्करण में टूर्नामेंट में चार और टीमें जुड़ सकती हैं। इसके अलावा, 50 ओवर के विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या के विस्तार की संभावना पर भी अटकलें हैं।

इंग्लैंड में खेले गए 2019 विश्व कप में टीमों की संख्या 14 से कम करके 10 कर दिया गया था। तर्क दिया गया था कि ब्रॉडकास्टर कम टीमों की भागीदारी पसंद करेंगे, ताकि एकतरफा मैचों को कम किया जा सके। अब फिर टूर्नामेंट में 14 टीमें को खिलाने पर विचार किया जा रहा है। 

2021 टी-20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल 

बता दें कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होना है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसके आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बंद दरवाजों के पीछे आइपीएल के 14 वें सत्र का आयोजन हो रहा था। इसे बाद में स्थगित करना पड़ा, क्योंकि बायो बबल में वायरस ने सेंध लगा दी थी। कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाए गए थे। खिलाड़ियों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए गत हफ्ते इसे स्थगित करना पड़ा। ऐसे में भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल दिखाई दे रहा है।

अक्टूबर नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 

अक्टूबर नवंबर में इस टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना। उस समय देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। अगर टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं हो पाता है, तो इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। इसे स्टैंडबाई वेन्यु के तौर पर रखा गया है। साल  2020 में आइपीएल के 13 वें सत्र का भी आयोजन यहीं हुआ था।  

chat bot
आपका साथी