SBI Fraud Alert: SBI के ग्राहक ध्यान दें, जालसाजों ने खातों में सेंध लगाने के लिए अपनाया ये तरीका, रहें सावधान

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को संभावित घोटाले के बारे में अवगत कराया था जिसमें कुछ धोखेबाज ईमेल भेज रहे हैं जो उनके आधिकारिक ईमेल के समान दिखते हैं। बैंक ने कहा है कि हम ऐसा कोई ई-मेल नहीं भेजते हैं। कृपया ऐसे ई-मेल पर क्लिक करने से बचें।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:44 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 12:26 PM (IST)
SBI Fraud Alert: SBI के ग्राहक ध्यान दें, जालसाजों ने खातों में सेंध लगाने के लिए अपनाया ये तरीका, रहें सावधान
SBI warns account holders of fake WhatsApp calls

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को फ्रॉड को लेकर अलर्ट किया है। बैंक ने अपने खाताधारकों को संदिग्ध व्हाट्सएप कॉल और संदेशों के बारे में चेतावनी दी है। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि अगर आप अपने डिटेल किसी के साथ साझा करते हैं तो आपके साथ धोखा हो सकता है। बैंक ने एक ट्वीट में कहा, अब ग्राहकों को व्हाट्सएप पर टारगेट किया जा रहा है। साइबर अपराधियों से सावधान रहें और जागरूक बनें।

उल्लेखनीय है कि डिजिटल भुगतान में वृद्धि के साथ ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी भी बढ़ी है। अब, साइबर अपराधी व्हाट्सएप कॉल और संदेशों के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर रहे हैं।

Customers are now being targeted on WhatsApp. Don't let cyber criminals fool you! Please be aware and stay vigilant. #SBI #StateBankOfIndia #CyberCrime #SafetyTips #CyberSafety pic.twitter.com/tfLTD6T152

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 27, 2020

जानिए किस तरह से ग्राहकों को जाल में फंसा रहे है जालसाज

1) ग्राहकों को लॉटरी जीतने के बारे में सूचित करना और उन्हें एसबीआई नंबर पर संपर्क करने के लिए कहना।

2) SBI कभी भी ईमेल/एसएमएस/व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से व्यक्तिगत या खाता विशेष जानकारी नहीं मांगता है।

3) बैंक ने कहा है कि वह कोई लॉटरी स्कीम या लकी ग्राहक उपहार की पेशकश नहीं करता है।

4) साइबर अपराधी की ओर से आए ऐसे किसी कॉल या मैसेज का भरोसा न करें।

5) इस तरह की धोखाधड़ी न हो इसके लिए लोगों को भी जागरूक करें।

SBI के अनुसार, यदि बैंक की गलती के कारण कोई धोखाधड़ी होती है तो ग्राहक को पूरा मुआवजा मिलेगा, लेकिन अगर ग्राहक की लापरवाही के कारण नुकसान हुआ है, तो उसे रिफंड नहीं मिलेगा।

कुछ दिन पहले, एसबीआई ने अपने ग्राहकों को संभावित घोटाले के बारे में अवगत कराया था जिसमें कुछ धोखेबाज ईमेल भेज रहे हैं जो उनके आधिकारिक ईमेल के समान दिखते हैं। बैंक ने कहा है कि हम ऐसा कोई ई-मेल नहीं भेजते हैं। कृपया ऐसे ई-मेल पर क्लिक करने से बचें।

chat bot
आपका साथी