PM Kisan की सातवीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं, आसानी से कर सकते हैं चेक, जान लें तरीका

PM Kisan यह केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इस स्कीम के तहत हर साल किसानों के खातों में तीन बराबर किस्त में कुल 6000 रुपये हस्तांतरित करती है। सरकार का लक्ष्य इसके जरिए किसानों की आय में वृद्धि करना है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:40 AM (IST)
PM Kisan की सातवीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं, आसानी से कर सकते हैं चेक, जान लें तरीका
PM Kisan से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल किया जा सकता है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan) की 7वीं और चालू वित्त वर्ष की तीसरी और आखिरी किस्त अगले महीने किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर सकती है। अगर आप भी इस स्कीम के अंतर्गत आते हैं या आपने भी इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है और इस बात की जानकारी चाहते हैं कि आपको अगली किस्त मिलेगी या नहीं, तो हम आपको बताना चाहते हैं कि ऐसा करना बहुत आसान है। आप प्रधानमंत्री किसान स्कीम के लिए समर्पित पोर्टल के जरिए इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब तक नाम दर्ज नहीं होने की स्थिति में आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। 

आपका नाम अगर इस स्कीम के लाभार्थियों की अपडेटेड लिस्ट में दर्ज है तो आपको इस स्कीम का लाभ मिलेगा।

आइए जानते हैं कि आप इस स्कीम के लाभार्थियों की लिस्ट कैसे चेक कर सकते हैंः  

सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in को अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में ओपन करिए। अब दाहिनी तरफ 'Farmers Corner' के अंतर्गत आपको 'Beneficiary List' का ऑप्शन मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक कीजिए।  आपके सामने एक नया पेज पर आएगा। इस पेज पर आपको राज्य, जिला, उप-जिला, प्रखंड के बाद गांव का चयन करना होगा। इन सभी विकल्पों को चुनने के बाद 'Get Report' पर क्लिक कीजिए। लाभार्थियों की लिस्ट कई पेज में आपके सामने आएंगे। हर पेज पर 50 नाम होंगे। आप इन पृष्ठों में अपना नाम ढूंढ सकते हैं।  

अगर पिछली लिस्ट में आपका नाम था और अपडेटेड लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। 

(यह भी पढ़ेंः Aadhaar PVC cards: एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करें नया व आकर्षक आधार कार्ड)  

दूसरी ओर, अगर आपने हाल में इस स्कीम में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अप्लाई किया है, तो आप अपने आवेदन की स्थिति भी जांच सकते हैं। इसके लिए आपको 'Farmers Corner' के अंतर्गत Status of Self Registered/CSC Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन के अंतर्गत आधार नंबर के बाद आपको कैप्चा कोड डालकर 'Search' बटन पर क्लिक करना होगा।  

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए आवेदन की स्थिति का पता चल जाएगा।  

chat bot
आपका साथी