PAN Card Correction Online: पैन कार्ड में घर बैठे सुधार सकते हैं नाम, पता और अन्य जानकारियां; जानिए सबसे आसान तरीका

स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया 10-करैक्टर का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए जरूरी है। इसलिए यह जरूरी है कि कार्ड पर सभी डिटेल अपडेट किए जाएं और वह सही हों।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:00 PM (IST)
PAN Card Correction Online: पैन कार्ड में घर बैठे सुधार सकते हैं नाम, पता और अन्य जानकारियां; जानिए सबसे आसान तरीका
PAN card correction online How to correct name other details in PAN card

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया 10-करैक्टर का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए जरूरी है। इसलिए, यह जरूरी है कि कार्ड पर सभी डिटेल अपडेट किए जाएं और वह सही हों। हालांकि, यदि आपको लगता है कि कोई गलती है, तो परेशान न हों। आपके घर बैठे पैन कार्ड में हुई किसी भी गलती को सुधार सकते हैं और यह बहुत आसान है।

जानिए पैन कार्ड में हुई गलती को कैसे सुधारें

- Tin-NSDL वेबसाइट पर जाएं

- होम पेज खुलने के बाद सर्विस सेक्शन में 'पैन' विकल्प चुनें

- नए पेज पर डेटा विकल्प में परिवर्तन/सुधार में 'लागू करें' पर क्लिक करें

- मौजूदा पैन तिथि में परिवर्तन या सुधार के लिए सेलेक्ट करें

- 'सही श्रेणी' में अलग विकल्प चुनें

- नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी आसानी से बदला जा सकता है और फिर सबमिट पर क्लिक करें

- 'पैन एप्लीकेशन फॉर्म' पर क्लिक करें

- जब ई-केवाईसी मांगी जाएगी तो आपको एक स्कैन कॉपी जमा करनी होगी

- अनुरोधित डिटेल जैसे नाम, पता, आयु प्रमाण, आईडी प्रमाण आदि दर्ज करें

- भुगतान की प्राप्ति के साथ भुगतान के बाद सभी आईडी प्रूफ कागजात NSDL e-Gov कार्यालय में जमा करें

- जिसके लिए आपने अनुरोध किया है उसे सही किया जाएगा

chat bot
आपका साथी