Share Market: सेंसेक्‍स 1921 और निफ्टी 569 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद

निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्‍स में कमी और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बूस्‍ट करने की घोषणाओं से भारतीय शेयर बाजार में आज एक दशक की सबसे बड़ी तेजी देखी जा रही है

By Manish MishraEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 11:23 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 03:54 PM (IST)
Share Market: सेंसेक्‍स 1921 और निफ्टी 569 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद
Share Market: सेंसेक्‍स 1921 और निफ्टी 569 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्‍स में कमी और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बूस्‍ट करने की घोषणाओं से भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्‍त उछाल देखा गया है। सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1950 अंकों के उछाल के साथ 38,044.52 अंकों पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में आज आई यह तेजी एक दशक की सबसे बड़ी तेजी है।

Market Close:  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 1921.15 अंकों की भारी बढ़त के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 569.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,274.20 पर बंद हुआ है। मार्केट बंद होते समय निफ्टी की 50 कंपनियों में से 44 कंपनियां हरे निशान पर और 6 कंपनियां लाल निशान पर थी। शुक्रवार को निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में सबसे ज्‍यादा बढ़त आयशर मोटर्स (13.38 फीसद), हीरो मोटोकॉर्प (12.34 फीसद), इंडसइंड बैंक (10.94 फीसद), बजाज फाइनेंस (10.59 फीसद) और मारुति सुजुकी (10.54 फीसद)  में हुई है।

3:20 PM: सेंसेक्‍स 1884.05 अंकों की तेजी केे साथ 37,977.52 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहींं, निफ्टी भी 562 अंकों की बढ़त  के साथ 11,266.80 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में शामिल कंपनियों में सबसे ज्‍यादा बढ़त आयशर मोटर्स (13.67 फीसद), हीरो मोटोकॉर्प (12.29 फीसद), अल्ट्राटेक सीमेंट (10.68 फीसद), इंडसइंड बैंक (10.33 फीसद) और एसबीआई (10.20 फीसद) में देखी जा रही है।

3:00 PM: सेंसेक्‍स 1919.13 अंकों की तेजी केे साथ 38012.60 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहींं, निफ्टी भी 563.25 अंकों की बढ़त  के साथ 11,268.05 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में शामिल कंपनियों में सबसे ज्‍यादा बढ़त हीरो मोटोकॉर्प (14.09 फीसद), आयशर मोटर्स (12.48 फीसद), इंडसइंड बैंक (10.72 फीसद) और मारुति सुजुकी (10.50 फीसद) में देखी जा रही है। 

2:32 PM: अभी सेंसेक्‍स 2048 अंकों की तेजी केे साथ 38141.91 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहींं, निफ्टी भी 595.80 अंकों की बढ़त  के साथ 11300.60 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में शामिल कंपनियों में सबसे ज्‍यादा बढ़त हीरो मोटोकॉर्प (13.46 फीसद), आयशर मोटर्स (12.90 फीसद) और मारुति सुजुकी (12.84 फीसद) देखी जा रही है। 

2:00 PM: सेंसेक्स 2014.03 अंकों के उछाल के साथ 38,107.50 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 606.35 अंकों की उछाल के साथ 11,311.15 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 44 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बने हुए थे।

इन कंपनियों के शेयरों में है सबसे ज्यादा तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी HERO MOTOCO, EICHER MOTORS LIMITED, MARUTI, TITAN, और BHARAT PETROLEUM CORPORATION LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में है गिरावट

निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से कुल 6 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। इनमें ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES LIMITED, NTPC, TCS, TECH MAHINDRA LIMITED, INFOSYS LIMITED और HCL TECHNOLOGIES LIMITED कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

1:45 PM: सेंसेक्स 2002.30 अंकों के उछाल के साथ 38,095.77 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 593.35 अंकों की उछाल के साथ 11,298.15 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 44 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बने हुए थे।

1:30 PM: सेंसेक्स 1852.36 अंकों के उछाल के साथ 37,945.83 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 553.20 अंकों की उछाल के साथ 11,258 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 44 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बने हुए थे।

1:11 PM: सेंसेक्स 1858.71 अंकों के उछाल के साथ 37,952.18 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 549.10 अंकों के उछाल के साथ 11,253.90 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 44 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

वित्‍त मंत्री द्वारा अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने वाली घोषणा करने के बाद शेयर बाजार में कारोबार के दौरान निवेशकों के धन में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 143.45 लाख करोड़ रुपये हो गया है जो गुरुवार को 138.54 लाख करोड़ रुपये था।

निफ्टी50 में शामिल इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आयशर मोटर्स, यस बैंक और टाटा स्‍टील में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, तेजी के इस क्रम में भी ZEEL और एनटीपीसी गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए।

सेंसेक्‍स में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक उछाल मारुति सुजुकी (9.28 फीसद), एचडीएफसी बैंक (8.20 फीसद), इंडसइंड बैंक (7.75 फीसद), यस बैंक (6.74 फीसद), एलएंडटी (6.44 फीसद) और हीरो मोटोकॉर्प (6.04) फीसद देखा गया।

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल: निफ्टी ऑटो में सबसे अधिक 7.37 फीसद की तेजी देखी जा रही है। वहीं निफ्टी बैंक में 6.31 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 5.60 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.65 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 3.90 फीसद और निफ्टी फार्मा में 1.78 फीसद की तेजी तेजी देखी जा रही है। सभी सेक्‍टोरल सूचकांक हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी