Indane, BPCL या HP से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए यूज करें ये प्लेटफॉर्म, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

LPG Cylinder Refill Booking UMANG (यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस) ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए लोग Aadhaar DigiLocker से जुड़ी फैसिलिटीज के साथ रसोई गैस से जुड़ी कई तरह की सेवाओं का लाभ भी उठा पाते हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 02:15 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 04:23 PM (IST)
Indane, BPCL या HP से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए यूज करें ये प्लेटफॉर्म, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप रिफिल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में हर काम के लिए हमें अलग-अलग प्लेटफॉर्म यूज करना पड़ता है। इस वजह से कई बार कई तरह की उलझन पैदा हो जाती है। लेकिन आप सरकार द्वारा डेवलप कराए गए UMANG App से कई तरह के काम एकसाथ कर सकते हैं। UMANG (यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस) ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए लोग Aadhaar, DigiLocker से जुड़ी फैसिलिटीज के साथ रसोई गैस से जुड़ी कई तरह की सेवाओं का लाभ भी उठा पाते हैं। इस ऐप के जरिए आप किसी भी ऑयल मार्केटिंग कंपनी से रसोई गैस का रिफिल ऑर्डर कर सकते हैं।  

(यह भी पढ़ेंः Stock Investment Tips: कोरोना संकट के बावजूद ये पांच शेयर कर सकते हैं आपको मालामाल, जानिए हर जरूरी बात)

UMANG App से Indane, Bharat Gas व HP के गैस सिलेंडर ऐसे कर सकते हैं बुक

1. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से UMANG App डाउनलोड कीजिए। 

2. अगर आप ने पहले से UMANG App पर रजिस्ट्रेशन किया है तो लॉग-इन कीजिए। अगर खुद को इस ऐप पर 3. पहले रजिस्टर नहीं किया था तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कीजिए। 

4. अब होम स्क्रीन पर 'Categories' में जाइए।

5. यहां आपको 'Utilty' का ऑप्शन मिलेगा।

6. इनमें से आप अपनी ऑयल मार्केटिंग कंपनी को सेलेक्ट कर लीजिए।

7. यहां आपके गैस कनेक्शन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी आ जाएगी।

8. आप यहां रिफिल गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। 

इस ऐप के जरिए आप रिफिल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। इसके अलावा केवाईसी डॉक्युमेंट प्रस्तुत कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप अलग-अलग गैस वितरण कंपनियों के ऐप के जरिए भी गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। यहां तक की IVR के जरिए मिस्ड कॉल से भी गैस बुक करा सकते हैं।   

(यह भी पढ़ेंः आयातकों को सिर्फ एक फार्म भरने पर मिल जाएगी कस्टम्स क्लियरेंस, आयात को गति देने के लिए CBIC ने उठाए कदम) 

chat bot
आपका साथी