अगर आपका SBI डेबिट कार्ड खो जाता है तो कैसे करें ब्लॉक, कैसे मिलेगा नया कार्ड, जानिए

आपके डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना और एक बार फिर जमा करना आसान हो गया है। बस आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हमारे टोल-फ्री नंबर डायल करें कार्ड को पुनः पाने के लिए रिक्वेस्ट डालें। टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 180025 3800 3800

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 07:25 AM (IST)
अगर आपका SBI डेबिट कार्ड खो जाता है तो कैसे करें ब्लॉक, कैसे मिलेगा नया कार्ड, जानिए
Lost or misplaced your SBI debit card how to block and get a new card

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर किसी का डेबिट कार्ड खो जाता है तो वह नया कार्ड कैसे प्राप्त करेगा? यदि आपका कार्ड खो जाता है तो आप इसे कैसे ब्लॉक करा सकते हैं? एसबीआई कार्ड ने एक ट्वीट में कहा है कि ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि अगर वह अपना डेबिट कार्ड खो देते हैं तो उसे दोबारा पाने के लिए क्या करना होगा।

SBI ने ट्वीट में कहा, 'आपके डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना और एक बार फिर जमा करना आसान हो गया है। बस आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हमारे टोल-फ्री नंबर डायल करें, कार्ड को पुनः पाने के लिए रिक्वेस्ट डालें। टोल फ्री नंबर: 1800 112 211 या 180025 3800 3800।'

इसके अलावा ग्राहक हेल्पलाइन नंबर 1800 425 3800 पर कॉल करने के अलावा आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए डेबिट कार्ड के फिर से जारी करने का अनुरोध कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड को पुन: पाने के लिए क्या करना होगा:

sbicard.com पर जाएं। ‘रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें 'Reissue / Replace कार्ड ’पर क्लिक करें कार्ड नंबर चुनें 'जमा करें' पर क्लिक करें

मोबाइल ऐप के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड की पुनः जांच के लिए स्टेप देखें: sbicard mobile app पर लॉगिन करें  'मेनू टैब' पर क्लिक करें 'सर्विस रिक्वेस्ट' पर क्लिक करें 'Reissue/Replace Card'पर क्लिक करें कार्ड नंबर का चयन करें 'सबमिट' पर टैप करें कार्ड की पुनः प्राप्ति के लिए शुल्क: आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

SBI डेबिट कार्ड को फिर से जारी करने में 7 कार्य दिवसों का समय लगेगा और आपको नया कार्ड मिल जाएगा। 

chat bot
आपका साथी