PF अकाउंट डिटेल्स में गलती को ऑनलाइन कीजिए दुरुस्त, बस फॉलो करें ये 5 स्टेप्स

पीएफ निकासी के दौरान किसी भी तरह की अड़चन न आए इसलिए इस अकाउंट में हर खामी को आपको ऑनलाइन दुरुस्त कर लेना चाहिए

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 09:11 AM (IST) Updated:Sat, 29 Sep 2018 04:42 PM (IST)
PF अकाउंट डिटेल्स में गलती को ऑनलाइन कीजिए दुरुस्त, बस फॉलो करें ये 5 स्टेप्स
PF अकाउंट डिटेल्स में गलती को ऑनलाइन कीजिए दुरुस्त, बस फॉलो करें ये 5 स्टेप्स

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो जाहिर तौर पर आपकी कंपनी ने आपका एक पीएफ खाता खुलवाया होगा। इस खाते में हर महीने कंपनी की ओर से निश्चित फीसद राशि जमा करवाई जाती है। इस पीएफ खाते को एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड(ईपीएफ) भी कहा जाता है। इस खाते में अकाउंट होल्डर का नाम, मोबाइल नंबर, पिता का नाम और यूएएन नंबर जैसी डिटेल्स होती हैं। अगर इनमें से किसी भी डिटेल में कोई गलती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप इस गलती को ऑनलाइन तरीके से सुधार भी सकते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको इसी तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएफ में जमा पैसे को ऑफलाइन माध्यम के साथ साथ ऑनलाइन माध्यम से भी निकाला जा सकता है। पीएफ निकासी के दौरान किसी भी तरह की अड़चन न आए इसलिए इस अकाउंट में हर खामी को आपको ऑनलाइन दुरुस्त कर लेना चाहिए। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इसकी सुविधा देता है।

PF अकाउंट की गलतियों में ऑनलाइन सुधार करने का प्रोसेस- सबसे पहले आप www.epfindia.gov.in पर जाइए। इस पेज को ओपन करने के बाद आपको Our services के फॉर एंप्लॉयी सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आप Inoperative A/c Helpdesk पर क्लिक कीजिए। अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें सबसे आखिर में ‘First time user click here to proceed’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद EPFO पोर्टल आपसे आपकी समस्या के बारे में पूछेगा। यहां आपको जिस डिटेल में बदलाव करना है उसके बारे में लिख कर नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा। यहां एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपने एंप्लॉयमेंट से जुड़ी कई डिटेल्स भरनी होंगी। डिटेल्स भरने के बाद आखिर में नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्‍स व केवाईसी डिटेल्स भरनी होंगी। इसके बाद पिन जनरेट करना होगा, जो आपके ईपीएफ में रजिस्टर्ड यानी पीएफ अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। पिन एंटर करने के बाद एक एकनॉलेजमेंट खुलेगा, जो आपकी डिटेल्स के सक्सेसफुली रिसीव्ड हो जाने के संबंध में होगा।

chat bot
आपका साथी