IRCTC Tour Package: दार्जिलिंग और GANGTOK घूमने का है मौका, जानिए पैकेज में क्या है खास

IRCTC Tour Package अगर आप भी नॉर्थ ईस्ट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम इस पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 01:19 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 08:49 AM (IST)
IRCTC Tour Package: दार्जिलिंग और GANGTOK घूमने का है मौका, जानिए पैकेज में क्या है खास
IRCTC Tour Package: दार्जिलिंग और GANGTOK घूमने का है मौका, जानिए पैकेज में क्या है खास

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IRCTC छुट्टियों के दिनों में नॉर्थ ईस्ट के DARJEELING & GANGTOK घूमने का मौका दे रहा रहा है। IRCTC 'Bharat Darshan Special Tourist Train' के जरिये यह टूर पैकेज लेकर आया है। बता दें कि Bharat Darshan Special Tourist Train देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए सबसे सस्ती, सभी टूर पैकेज में से एक है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, रीजनल ऑफिस से भी की जा सकती है। अगर आप भी नॉर्थ ईस्ट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम इस पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

पैकेज का नाम

VACATION SPECIAL - DARJEELING & GANGTOK SZBD381A

कौन सी जगह की यात्रा है शामिल

Puri - Gangtok - Tsongo Lake - Darjeeling - Tiger Hill - Kolkata

ट्रेवलिंग मोड

भारत दर्शन ट्रेन

किस स्टेशन से कितने बजे खुलेगी ट्रेन

Tirunelveli: 00:05 hrs

यात्रा की तारीख

18.04.20 से 29.04.2020

पैकेज कॉस्ट

20,145

बोर्डिंग पॉइंट:

तिरुनेलवेली, कोविलपट्टी, विरुदुनगर जंक्शन, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा

डिबोर्डिंग पॉइंट: - विजयवाड़ा, नेल्लोर, पेरंबूर, काटपाडी, जोर्पेटाई, सलेम, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै, विरुदुनगर जंक्शन, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली।

पैकेज में क्या है शामिल

IRCTC के मुताबिक, ट्रेन से स्लीपर क्लास में यात्रा।

मल्टी शेयरिंग के आधार पर धर्मशालाओं/हॉल/डॉरमिटरी में रात्रि ठहराव।

सुबह की चाय/कॉफी, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और 1 लीटर प्रति दिन पीने का पानी।

ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट और सिक्योरिटी।

पैकेज में क्या नहीं है शामिल:

व्यक्तिगत खर्च, कपड़े धोना, दवाएं।

स्मारक देखने के लिए प्रवेश शुल्क।

टूर गाइड की सेवा। 

chat bot
आपका साथी