Vaishno devi जाना हो या शिमला, मिलेगा कन्फर्म टिकट- जानिए Indian railways का ऐलान

Indian railways news Covid 19 के केस लगातार कम हो रहे हैं। इस दौरान राज्‍यों ने अपने यहां Unlock की प्रक्रिया भी चरणों में शुरू कर दी है। Indian Railways ने भी एक-एक ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 02:38 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:06 AM (IST)
Vaishno devi जाना हो या शिमला, मिलेगा कन्फर्म टिकट- जानिए Indian railways का ऐलान
रेलवे ने आपरेटिंग डिपार्टमेंट को ट्रेनों के रैक तैयार करने के निर्देश दिए हैं। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Covid 19 के केस लगातार कम हो रहे हैं। इस दौरान राज्‍यों ने अपने यहां Unlock की प्रक्रिया भी चरणों में शुरू कर दी है। Indian Railways ने भी एक-एक ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है। अब Vaishnodevi, Kalka, Shimla, Rishikesh, Amritsar, New Delhi, Dehradoon, Chandigarh, Prayagraj, Lucknow, Basti और दूसरे स्‍टेशनों के लिए ट्रेनें चलने वाली हैं। अगर आप किसी रूट पर जाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो टिकट बुक करा सकते हैं। इन रूटों पर कन्‍फर्म टिकट मिलेगा।

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेनें चलेंगी:

01.07.2021 से 02462 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

02.07.2021 से 02461 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा श्री शक्‍ति एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 02011 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 02012 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 02017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 02018 देहरादून-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04527 कालका-शिमला शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल

21.06.2021 से 04528 शिमला-कालका शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल

21.06.2021 से 04517 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04518 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04505 कालका-शिमला रेलमोटर स्‍पेशल

21.06.2021 से 04506 शिमला-कालका रेलमोटर स्‍पेशल

01.07.2021 से 2013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस

02.07.2021 से 02014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04051 नई दिल्‍ली-दौरई अजमेर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04052 दौरई अजमेर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 02005 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 02006 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04048 दिल्‍ली-कोटद्वार सिद्धवली स्‍पेशल

21.06.2021 से 04047 कोटद्वार सिद्धवली-दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04640 फिरोजपुर छावनी-साहिबजादा अजीतसिंह नगर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04639 साहिबजादा अजीतसिंह नगर-फिरोजपुर छावनी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 02046 चंडीगढ़-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 02045 नई दिल्‍ली–चंड़ीगढ़ शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

02.07.2021 से 02029 नई दिल्‍ली–अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

02.07.2021 से 02030 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

02.07.2021 से 02265 दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला–जम्‍मूतवी दुरंतो स्‍पेशल

03.07.2021 से 02266 जम्‍मूतवी-दिल्‍ली सराह रोहिल्‍ला दुरंतो स्‍पेशल

24.06.2021 से 02441 बिलासपुर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

22.06.2021 से 02442 नई दिल्‍ली-बिलासपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

04.07.2021 से 04606 जम्‍मूतवी-योगनगरी ऋषिकेष एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

05.07.2021 से 04605 योगनगरी ऋषिकेष-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04041 दिल्‍ली जं0-देहरादून एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से

22.06.2021 से 04042 देहरादून-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04515 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

22.06.2021 से 04516 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04210 लखनऊ-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

22.06.2021 से 04209 प्रयागघाट-लखनऊ एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04233 प्रयागघाट-मनकापुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

22.06.2021 से 04234 मनकापुर-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04231 प्रयागघाट-बस्‍ती एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

21.06.2021 से 04232 बस्‍ती-प्रयागघाट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

रेलवे ने आपरेटिंग डिपार्टमेंट को ट्रेनों के रैक तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि नार्दर्न रेलवे को 22 ट्रेनें चलाने की मंजूरी मिली है। इसके अलावा 37 और नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। दो जुलाई को अमृतसर से नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (02029-30) और एक जुलाई को अमृतसर से नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन (02013-14) चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि इस समय काफी ट्रेनें बंद हैं। रेलवे जल्द ही इन ट्रेनों को भी चला सकता है।

अमृतसर से चलने वाली दादर एक्सप्रेस (01158) 19 जून को अमृतसर से रवाना होगी। यह ट्रेन कोरोना काल के समय में बंद कर दी गई थी और हाल ही में इसे चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। 19 जून को अमृतसर से 8:45 बजे अमृतसर से रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी