अब टाइम पर आपके शहर पहुंचेगा जरूरी सामान, रेलवे ने शुरू कीं दो लंबी मालगाड़ी

भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन में स्‍पेशल ट्रेन चलाने के साथ मालगाड़ी भी चलाना शुरू किया है। रेलवे ने दो मालगाड़ियां त्रिशूल (trishul) और गरुड़ शुरू की हैं। ये मालगाड़ियां सामान्य संरचना से काफी लंबी हैं। ये लंबी ट्रेनें महत्वपूर्ण वर्गों में क्षमता की कमी की समस्या का समाधान करेंगी।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 02:00 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 02:00 PM (IST)
अब टाइम पर आपके शहर पहुंचेगा जरूरी सामान, रेलवे ने शुरू कीं दो लंबी मालगाड़ी
त्रिशूल दक्षिण मध्य रेलवे की पहली लंबी दौड़ वाली ट्रेन है जिसमें तीन मालगाड़ियां, यानी 177 वैगन शामिल हैं।

नई दिल्‍ली, आइएएनएस। भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन में स्‍पेशल ट्रेन चलाने के साथ मालगाड़ी भी चलाना शुरू किया है ताकि जरूरी सामान समय पर पहुंच सके। रेलवे ने दो मालगाड़ियां त्रिशूल (trishul) और गरुड़ शुरू की हैं। ये मालगाड़ियां सामान्य संरचना से काफी लंबी हैं। ये लंबी ट्रेनें महत्वपूर्ण वर्गों में क्षमता की कमी की समस्या का बहुत प्रभावी समाधान प्रदान करेंगी। त्रिशूल दक्षिण मध्य रेलवे की पहली लंबी दौड़ वाली ट्रेन है जिसमें तीन मालगाड़ियां, यानी 177 वैगन शामिल हैं।

इस ट्रेन को विजयवाड़ा मंडल के कोंडापल्ली स्टेशन से पूर्वी तट रेलवे के खुर्दा मंडल के लिए रवाना किया गया। इसके बाद एससीआर ने गुंतकल मंडल के रायचूर से सिकंदराबाद मंडल के मनुगुरु तक इसी तरह की एक और ट्रेन गरुड़ चलाई। दोनों लंबी ट्रेनों में मुख्य रूप से थर्मल पावर स्टेशनों के लिए कोयले की खदान के लिए खाली खुले वैगन शामिल है।

एससीआर भारतीय रेलवे के पांच प्रमुख माल ढुलाई वाले रेलवे में से एक है। विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा-गुडुर-रेनिगुंटा, बल्लारशाह-काजीपेट-विजयवाड़ा, काजीपेट-सिकंदराबाद-वाडी, विजयवाड़ा-गुंटूर-गुंतकल खंडों से माल थोक में सप्लाई होता है।

भीड़भाड़ वाले मार्गों पर समय की बचत, त्वरित पारगमन समय, महत्वपूर्ण वर्गों के थ्रूपुट को अधिकतम करना, कर्मचारियों की बचत ट्रेनों को चलाने के प्रमुख परिचालन लाभ हैं, जो भारतीय रेलवे को अपने मालवाहक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में मदद करते हैं।

festive Trains के बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 01676/01675 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी सं 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक हरेक सोमवार और बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी